- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- शाहजहांपुर
- शाहजहांपुर: मजदूरी के लिए निकले युवक का शव पेड़ से लटका मिला
शाहजहांपुर: मजदूरी के लिए निकले युवक का शव पेड़ से लटका मिला
जलालाबाद/शाहजहांपुर। मजदूरी के लिए घर से निकले एक युवक का शव गांव के बाहर पेड़ से रस्सी के सहारे लटका हुआ मिला। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद परिवार में शोक का माहौल है।
बुधवार सुबह करीब सात बजे जब पिता बेटे की तलाश में निकले, तो उन्हें सूचना मिली कि पड़ोसी गांव उवरिया में एक युवक का शव पेड़ से लटका हुआ है। मौके पर पहुंचकर देखा तो वह शव दीपक का था। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार राय पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। शव को नीचे उतारा गया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस का कहना है कि मृतक के परिवार वालों ने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है। मामले की जांच जारी है।
दीपक दो भाइयों में बड़ा था और उसकी चार बहनें अविवाहित हैं। उसकी मौत से पूरे परिवार में कोहराम मच गया है। परिजन शोक में डूबे हुए हैं।
पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का स्पष्ट पता चल सकेगा। फिलहाल, हर पहलू की गहनता से जांच की जा रही है।