गोंडा: मुठभेड़ में शातिर बदमाश सुनील कश्यप गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

गोंडा। थाना कर्नलगंज और एसओजी की संयुक्त टीम ने मंगलवार रात मुठभेड़ के बाद शातिर बदमाश सुनील कश्यप को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान बदमाश के बाएं पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

महिलाओं को बना चुका था निशाना

पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि सुनील कश्यप ने हाल ही में कर्नलगंज और कोतवाली नगर क्षेत्र में कई महिलाओं का ध्यान भटकाकर उनके सामान चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था।

यह भी पढ़े - यूपी सीनियर महिला स्टेट कबड्डी चैंपियनशिप: यूपी पुलिस बनी चैंपियन

सूचना पर की गई कार्रवाई

मंगलवार रात पुलिस को सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध बदमाश कर्नलगंज थाना क्षेत्र के ब्रह्मचारी स्थान के पास देखे गए हैं। एसओजी और कर्नलगंज पुलिस ने इलाके की घेराबंदी की। इस दौरान सुनील कश्यप और उसके साथी ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।

जवाबी कार्रवाई में घायल हुआ कश्यप

पुलिस की जवाबी कार्रवाई में सुनील कश्यप घायल हो गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि, उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में कामयाब रहा।

लंबा है आपराधिक इतिहास

एसपी ने बताया कि सुनील कश्यप गोंडा, अयोध्या और बस्ती जिलों में कई गंभीर अपराधों में वांछित था। उसके पास से 12 बोर का एक अवैध तमंचा, एक कारतूस, एक खोखा, सोने-चांदी के आभूषण और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है।

पुलिस ने फरार साथी की तलाश तेज कर दी है। एसपी जायसवाल ने कहा कि सुनील कश्यप के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी, और उसके अन्य आपराधिक मामलों की भी जांच की जा रही है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.