- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- शाहजहांपुर
- शाहजहांपुर: शराब पीने से रोकने पर मां को मारा गिलास, फिर बेटे ने लगाई फांसी
शाहजहांपुर: शराब पीने से रोकने पर मां को मारा गिलास, फिर बेटे ने लगाई फांसी
शाहजहांपुर। शहर के आनंदपुरम कॉलोनी में एक युवक ने घर के अंदर बरामदे में साड़ी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। घटना का कारण पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है। युवक ने शराब पीने को लेकर हुए विवाद के बाद गुस्से में अपनी मां को गिलास फेंककर मार दिया था। इसके बाद मां का इलाज कराने गए पिता के लौटने तक उसने खुदकुशी कर ली।
मंगलवार शाम को अंशुल शराब पीकर घर लौटा। इस पर उनकी मां अमिता देवी और पिता रतन लाल ने उन्हें शराब पीने से मना किया। बात बढ़ने पर अंशुल ने गुस्से में अपनी मां के सिर पर गिलास फेंककर मार दिया, जिससे उन्हें चोट लग गई। पिता रतन लाल ने बेटे को डांटा और थाना चौक कोतवाली में शिकायत करने की बात कही।
इसके बाद रतन लाल पत्नी की मरहम पट्टी कराने के लिए उन्हें अस्पताल ले गए और थाने में बेटे के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई। रात करीब 10:30 बजे जब वे घर लौटे तो दरवाजा अंदर से बंद पाया।
पड़ोसियों ने देखा फंदे से लटका शव
दरवाजा खटखटाने पर कोई जवाब नहीं मिलने पर रतन लाल ने पड़ोसियों को बुलाया। छत से टॉर्च की रोशनी में देखा गया कि अंशुल का शव बरामदे में कुंडे से लटक रहा था। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक राजीव तोमर मौके पर पहुंचे। दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतारा गया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
परिवार में मातम का माहौल
मृतक के पिता रतन लाल ने बताया कि उन्होंने सिर्फ शराब पीने के लिए बेटे को डांटा था। अंशुल माता-पिता का इकलौता बेटा था। उसकी मौत से परिवार में कोहराम मचा है। मां-बाप का रो-रोकर बुरा हाल है।
प्रभारी निरीक्षक राजीव तोमर ने कहा कि शुरुआती जांच में यह आत्महत्या का मामला लग रहा है। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।