Greenfield Expressway: गाजीपुर-बलिया-माझीघाट परियोजना से जुड़ी अहम जानकारी, जानें कहां-कहां बनेंगे एंट्री पॉइंट

बलिया: गाजीपुर-बलिया-माझीघाट ग्रीनफील्ड परियोजना के निर्माण कार्य की प्रगति का जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने निरीक्षण किया। उन्होंने सागरपाली से जनाडी तक का दौरा कर परियोजना निदेशक से विस्तृत जानकारी ली और निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही, उन्होंने आमजन की सुविधा को ध्यान में रखते हुए माल्देपुर में भी एंट्री पॉइंट बनाने का निर्देश दिया।

परियोजना की स्थिति

परियोजना निदेशक, एनएचएआई एसपी पाठक ने बताया कि यह परियोजना अक्टूबर 2025 तक पूरी हो जाएगी। बलिया जिले में परियोजना के तहत दो प्रमुख हिस्से शामिल हैं:

यह भी पढ़े - Kanpur News: तीसरी मंजिल से गिरकर महिला की मौत, कपड़े फैलाते समय हुई असंतुलित

  • पैकेज-02 (शाहपुर से पिंडारी)
  • पैकेज-03 (पिंडारी से रिविलगंज बाईपास)

एंट्री पॉइंट्स

आमजन की सुविधा के लिए ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे पर विभिन्न स्थानों पर एंट्री पॉइंट बनाए जा रहे हैं:

पैकेज-02

  • गाजीपुर-बलिया मार्ग (फेफना)
  • बयासी पुल (जनाडी गांव)
  • बलिया-बैरिया मार्ग (ओझा कछुआ गांव)

पैकेज-03

  • भरखोखा गांव
  • बलिया-बैरिया मार्ग (टेंगरही गांव)
  • लालगंज-बैरिया मार्ग (भोजापुर गांव)
  • बलिया-हाजीपुर मार्ग (इब्राहिमाबाद उपरवार गांव)

निर्माण प्रगति

  • पैकेज-02 में 38% और पैकेज-03 में 33% निर्माण कार्य पूरा हो चुका है।
  • परियोजना के तहत छोटे-बड़े पुलों का निर्माण कार्य भी तेज गति से किया जा रहा है।

जिलाधिकारी के निर्देश

जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने निर्माण कार्य समय पर पूरा करने पर जोर दिया और कहा कि यह परियोजना क्षेत्र के विकास और यातायात को सुगम बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.