शाहजहांपुर: ट्रेन से टकराकर गोवंश की मौत, पौन घंटे बाधित रहा रेल संचालन

शाहजहांपुर। मंगलवार रात गर्रा पुल और बंथरा रेलवे स्टेशन के बीच दरभंगा-दिल्ली एक्सप्रेस से गोवंश टकरा जाने से उसकी मौत हो गई। इस घटना के कारण अप लाइन पर करीब पौन घंटे तक रेल संचालन बाधित रहा। इसके अलावा, बुधवार को रेल पटरी बदलने के लिए डेढ़ घंटे का ब्लॉक लिया गया।

दरभंगा-दिल्ली एक्सप्रेस रात साढ़े नौ बजे बरेली की ओर जा रही थी। इसी दौरान गर्रा पुल और बंथरा स्टेशन के बीच गोवंशों का झुंड अचानक अप लाइन पर आ गया। लोको पायलट ने झुंड को हटाने के लिए लगातार सायरन बजाया, लेकिन एक गोवंश ट्रेन के इंजन से टकरा गया। टकराने के बाद गोवंश पटरी पर गिरकर तड़पने लगा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़े - शाहजहांपुर: पत्नी पर शक में पति ने पीट-पीटकर की हत्या, पुलिस के सामने कबूला जुर्म

लोको पायलट ने तुरंत कंट्रोल रूम और स्टेशन मास्टर को सूचना दी। घटना स्थल पर आरपीएफ और रेलवे कर्मचारी पहुंचे और मृत गोवंश को रेल पटरी से हटाया। इस दौरान दून एक्सप्रेस और सद्भावना एक्सप्रेस को गर्रा पुल रेलवे फाटक और बंथरा स्टेशन पर रोक दिया गया।

रेल पटरी बदलने के लिए ब्लॉक

बुधवार को रेल पथ निरीक्षक ने कटरा क्षेत्र में रेल पटरी बदलने के लिए कंट्रोल से ब्लॉक मांगा। कंट्रोल ने सुबह साढ़े 11 बजे से डेढ़ घंटे का ब्लॉक दिया। इस दौरान रेल पटरी बदली गई और मालगाड़ी को स्टेशन पर रोक दिया गया। ब्लॉक खत्म होने के बाद मालगाड़ी को बरेली की ओर रवाना किया गया।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.