- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- शाहजहांपुर
- शाहजहांपुर: पत्नी पर शक में पति ने पीट-पीटकर की हत्या, पुलिस के सामने कबूला जुर्म
शाहजहांपुर: पत्नी पर शक में पति ने पीट-पीटकर की हत्या, पुलिस के सामने कबूला जुर्म
पुवायां: शाहजहांपुर के मुड़िया वैश्य गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। पत्नी पर फोन पर किसी से बात करने और नंबर डिलीट करने का शक होने पर पति सोहन सिंह ने बेरहमी से उसकी हत्या कर दी। आरोपी ने पुलिस के सामने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है।
मंदिर के भजनों के शोर में दब गई रागिनी की चीखें
घटना के समय गांव के मंदिर में भजन-कीर्तन चल रहे थे, जिससे रागिनी की चीखें किसी ने नहीं सुनीं। सोहन ने बताया कि पिटाई के दौरान रागिनी चिल्लाती रही और उल्टियां कीं, जिन्हें उसने साफ किया।
सोहन पर दर्ज हैं कई आपराधिक मामले
पुलिस के मुताबिक, सोहन के खिलाफ पहले से ही चार आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें 2018 में दुष्कर्म और 2023 में मारपीट व अवैध हथियार रखने के केस शामिल हैं। वह गांव में सामाजिक रूप से अलग-थलग रहता था।
अंतिम संस्कार और परिजनों की प्रतिक्रिया
रागिनी का अंतिम संस्कार मुड़िया गांव में किया गया, जिसमें उन्नाव से आए उसके माता-पिता भी शामिल हुए। परिजनों ने किसी से ज्यादा बातचीत नहीं की और अंतिम संस्कार के बाद लौट गए। ग्रामीणों के अनुसार रागिनी शांत स्वभाव की थी और उसका चाल-चलन कभी संदिग्ध नहीं लगा।
प्रेम कहानी का दुखद अंत
सोहन और रागिनी की प्रेम कहानी उन्नाव में शुरू हुई थी। चार साल पहले, सोहन कंबाइन पर काम करता था, उसी दौरान दोनों की मुलाकात हुई। प्यार परवान चढ़ने पर उन्होंने शादी कर ली। लेकिन शक और गुस्से के चलते सोहन ने अपनी पत्नी की जान ले ली। ग्रामीणों का कहना है कि रागिनी मिलनसार थी, जबकि सोहन का व्यवहार अक्सर विवादास्पद रहता था।
पुलिस मामले की जांच कर रही है, और सोहन के आरोपों की सत्यता विवेचना के बाद ही सामने आएगी।