Sambhal News: मस्जिद के गेट पर प्राचीन कुएं की खुदाई शुरू, डीएम बोले- यह 58 नंबर देव तीर्थ

संभल। जिला प्रशासन ने संभल शहर में एक प्राचीन कुएं (देव तीर्थ) की खोदाई का कार्य शुरू कराया है। यह कुआं कोतवाली के सामने स्थित मस्जिद के गेट पर है। डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने बताया कि यह देव तीर्थ 58 नंबर का है और इस पर अस्थायी कब्जा था।

शुक्रवार को डीएम डॉ. पैंसिया ने एसडीएम डॉ. वंदना मिश्रा और नगर पालिका के ईओ डॉ. मणिभूषण तिवारी के साथ मस्जिद के गेट के पास स्थित इस प्राचीन कुएं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कुएं में मलबा और कब्जे की स्थिति सामने आई। डीएम के निर्देश पर नगर पालिका ने तुरंत कुएं की खुदाई का काम शुरू कर दिया।

यह भी पढ़े - Pilibhit News: लूटपाट करने वाला गिरोह गिरफ्तार, तीन घटनाओं का खुलासा, अवैध असलहा बरामद

डीएम ने बताया कि कुल 87 देव तीर्थों में यह 58 नंबर का देव तीर्थ है, जो कोतवाली के सामने स्थित है। इसे अतिक्रमण मुक्त कराते हुए मलबा हटाकर मूल स्वरूप में लाने का प्रयास किया जा रहा है। नगर पालिका की टीम ने देर शाम तक कुएं की खुदाई जारी रखी। अब तक निकाले गए मलबे से स्पष्ट हो रहा है कि यह कुआं अत्यंत प्राचीन है।

खुदाई के दौरान कुएं का पुराना स्वरूप सामने आने लगा है, जिससे इसके ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व का अंदाजा लगाया जा सकता है। प्रशासन का कहना है कि इसे पूरी तरह साफ कर संरक्षित किया जाएगा।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

Latest News

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.