- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- पीलीभीत
- Pilibhit News: लूटपाट करने वाला गिरोह गिरफ्तार, तीन घटनाओं का खुलासा, अवैध असलहा बरामद
Pilibhit News: लूटपाट करने वाला गिरोह गिरफ्तार, तीन घटनाओं का खुलासा, अवैध असलहा बरामद
पीलीभीत। गन्ना बेचकर लौट रहे किसान से लूटपाट करने वाले गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने छह अपराधियों को पकड़कर उनके पास से लूटे गए पैसे, मोबाइल, अवैध असलहे और अन्य सामान बरामद किए। सीओ बीसलपुर डॉ. प्रतीक दहिया ने बरखेड़ा थाने में प्रेसवार्ता कर मामले का खुलासा किया। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
एसपी अविनाश पांडेय ने मामले को सुलझाने के लिए इंस्पेक्टर बरखेड़ा मुकेश शुक्ला, एसओजी प्रभारी क्रांतिवीर सिंह और सर्विलांस प्रभारी सुनील शर्मा के नेतृत्व में टीम गठित की। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस की मदद से बदमाशों तक पहुंच बनाई।
गिरफ्तारी और बरामदगी
पुलिस ने बरखेड़ा थाना क्षेत्र के मुड़िया हुलास गांव के श्याम मिश्रा उर्फ देवू, जगीपुर जैतपुर गांव के रोहिताश कुमार, कुलदीप, प्रेमपाल, सुनील कुमार और ग्राम भैंसहा ग्वालपुर के अरुण कुमार को गिरफ्तार किया। उनके पास से:
- अवैध हथियार: 2 तमंचे, 4 कारतूस, 4 चाकू
- बरामद सामान: 3 मोबाइल, 1 घड़ी, 1 चेन
- लूट की रकम: 41,500 रुपये नकद
- वाहन: 2 बाइक
अन्य घटनाओं का खुलासा
पुलिस पूछताछ में पता चला कि गिरोह ने दो अन्य घटनाओं को भी अंजाम दिया था:
1. 26 दिसंबर 2024: बीसलपुर-पीलीभीत रोड पर ग्राम पतरासा कुंवरपुर के पास बाइक सवार से 15 हजार रुपये और मोबाइल लूटे।
2. 31 दिसंबर 2024: दौलतपुर गांव के पास गन्ना बेचकर लौट रहे किसान से 22 हजार रुपये, चेन और मोबाइल छीना।
मौज-मस्ती के लिए करते थे लूटपाट
पुलिस ने बताया कि गिरोह पहले रेकी करता था और घटना के बाद लूटे गए रुपये आपस में बराबर बांटकर मौज-मस्ती करता था। आरोपियों ने स्वीकार किया कि शुक्रवार को भी लूट की योजना थी, लेकिन पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।
सीओ डॉ. प्रतीक दहिया ने कहा कि सभी गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और क्षेत्र में अपराध रोकने के लिए सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जाएगा।