Sambhal News: डीएम और एसपी ने किया पापमोचन तीर्थ, कूप और मंदिर का निरीक्षण

संभल। डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया और एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने शुक्रवार को मोहल्ला तिवारी सराय में स्थित पापमोचन तीर्थ, कूप, मुन्नी माता मंदिर और गजेंद्र बाबा की समाधि का दौरा किया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने कहा कि यह प्राचीन तीर्थ और कूप जल संरक्षण के प्रतीक हैं। मंदिर के रास्ते पर अतिक्रमण देखकर डीएम ने नाराजगी जताई और एसडीएम को कार्रवाई के निर्देश दिए।

पापमोचन तीर्थ के निरीक्षण के दौरान डीएम व एसपी ने पाया कि तीर्थ के रास्ते पर अवैध कब्जा किया गया है। इस पर डीएम ने संबंधित अधिकारियों से अभिलेखों की जांच कर रास्ते को अतिक्रमण मुक्त कराने का निर्देश दिया। साथ ही, डीएम ने तीर्थ और कूपों से जुड़ी भूमि पर हुए किसी भी प्रकार के अवैध कब्जे की जांच के लिए संबंधित लेखपाल को निर्देशित किया।

यह भी पढ़े - Pilibhit News: कोटेदार के पुत्र के गोदाम में मिला पीडीएस का चावल, बड़े घोटाले का पर्दाफाश

डीएम ने कहा कि जनपद की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहरों को पुनर्जीवित और संरक्षित करने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सभी तीर्थों और कूपों का मानचित्र और साइनेज तैयार किया जाए ताकि श्रद्धालु आसानी से इन स्थलों तक पहुंच सकें। इसके लिए एक व्यवस्थित योजना बनाई जाएगी।

इस निरीक्षण के दौरान एसडीएम और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। डीएम ने कहा कि जिले की धरोहरों के संरक्षण के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे और अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.