- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- पीलीभीत
- Pilibhit News: कोटेदार के पुत्र के गोदाम में मिला पीडीएस का चावल, बड़े घोटाले का पर्दाफाश
Pilibhit News: कोटेदार के पुत्र के गोदाम में मिला पीडीएस का चावल, बड़े घोटाले का पर्दाफाश
बिलसंडा: गरीबों के लिए वितरित किए जाने वाले खाद्यान्न में बड़े घोटाले का खुलासा हुआ है। नगर के एक राशन कोटेदार के पुत्र के गोदाम में बड़ी मात्रा में पीडीएस (सार्वजनिक वितरण प्रणाली) के चावल के कट्टे बरामद हुए। इस घटना से हड़कंप मच गया। नायब तहसीलदार ने तुरंत गोदाम सील करने और आरोपी व्यापारी के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
रंगे हाथ पकड़ा गया खेल
शटर बंद करने और सबूत मिटाने की कोशिश
टीम के पहुंचते ही व्यापारी ने गोदाम का शटर बंद कराने और पीडीएस के चावल को फर्श पर गिराकर सबूत मिटाने की कोशिश की। लेकिन टीम ने उसकी कोशिश नाकाम कर दी। सूचना पर नायब तहसीलदार अवधेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। व्यापारी प्रवीन जायसवाल इस दौरान मौका पाकर फरार हो गया।
गोदाम में भारी मात्रा में चावल बरामद
नायब तहसीलदार अवधेश कुमार ने बताया कि गोदाम से पीडीएस के 27 कट्टे, प्लास्टिक के कट्टों में भरा हुआ चावल और बड़ी मात्रा में खुला चावल बरामद हुआ है। इसके अलावा, गोदाम में खाली कट्टे भी पाए गए, जिन्हें चावल पैक करने के लिए इस्तेमाल किया जाना था।
धांधली की जांच शुरू
राजस्व टीम ने गोदाम को सील कर दिया है और इस बात की जांच शुरू कर दी है कि यह चावल कहां से आया। क्या यह चावल व्यापारी के कोटे की दुकान का है, या अन्य कोटेदारों से खरीदा गया है? नायब तहसीलदार ने पुष्टि की कि मामले की जांच की जाएगी और दोषी पाए जाने पर व्यापारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
राजस्व टीम की सतर्कता से इस बड़े घोटाले का भंडाफोड़ हुआ, जो गरीबों के लिए निर्धारित खाद्यान्न की चोरी और अनियमितता को उजागर करता है।