- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- सम्भल
- Sambhal News: सीओ अनुज चौधरी का बयान वायरल, होली और जुमे को लेकर कही ये बात
Sambhal News: सीओ अनुज चौधरी का बयान वायरल, होली और जुमे को लेकर कही ये बात

संभल: संभल के सीओ अनुज चौधरी एक बार फिर अपने बयानों को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में उन्होंने होली और रमज़ान के दौरान पड़ने वाले जुमे को लेकर प्रतिक्रिया दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
"जुमा साल में 52 बार आता है, होली सिर्फ एक बार"
उन्होंने आगे कहा कि ईद पर लोग एक-दूसरे से गले मिलते हैं, सेवइयां खिलाते हैं। उसी तरह होली पर भी लोग रंग लगाकर, मिठाई खिलाकर "बुरा न मानो होली है" कहकर त्योहार मनाते हैं।
"अनावश्यक किसी पर रंग न डालें"
सीओ अनुज चौधरी ने दोनों समुदायों से आपसी सम्मान बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि, "अगर कोई हिंदू समाज का व्यक्ति रंग से बचना चाहता है, तो उस पर भी रंग नहीं डालना चाहिए। सभी को एक-दूसरे की भावनाओं का सम्मान करना चाहिए।"
संभल प्रशासन रहेगा सख्त
सीओ चौधरी ने साफ किया कि संभल प्रशासन किसी भी पक्ष की लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि अगर किसी को होली के रंग से परेशानी है तो बेहतर होगा कि वह घर पर ही रहे। इससे शांति भी बनी रहेगी और आपसी सौहार्द का भी संदेश जाएगा।