Lucknow News: तीन दिन से खड़ी कार में मिला युवक का शव, फॉरेंसिक टीम ने की जांच

लखनऊ, विशेषखंड : पुष्पलता फार्मेसी के पास बीते तीन दिनों से खड़ी एक स्विफ्ट कार में गुरुवार दोपहर एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर विभूतिखंड पुलिस मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए गए। जांच में मृतक की पहचान अमेठी जिले के मुंशीगंज भगीरथपुर निवासी अरुण कुमार दुबे (45) के रूप में हुई। उनकी गुमशुदगी पहले से ही गोमतीनगर विस्तार थाने में दर्ज थी।

मौके पर गोमतीनगर विस्तार पुलिस भी पहुंची। कार से मिले दस्तावेजों पर लिखे मोबाइल नंबर से संपर्क कर परिजनों को सूचना दी गई। सूचना मिलने पर मलेसेमऊ निवासी संतोष मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त अपने साले अरुण के रूप में की। उन्होंने बताया कि अरुण 21 अप्रैल को अमेठी से लखनऊ के लिए निकले थे लेकिन देर रात तक घर नहीं पहुंचे। परिजनों ने काफी खोजबीन के बाद गुमशुदगी की तहरीर दी थी।

यह भी पढ़े - बलिया: सीएम युवा उद्यमी योजना के 661 ऋण आवेदन लंबित, डीएम ने दिए स्पष्ट निर्देश

अरुण के परिवार में पत्नी पूजा, दो बेटियां, एक छह वर्षीय बेटा और पिता रामशंकर शामिल हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार, कार तीन दिनों से उसी स्थान पर खड़ी थी। जब किसी प्रकार की हरकत नहीं देखी गई तो गुरुवार को पुलिस को सूचना दी गई।

सीसीटीवी में शराब ले जाते दिखे अरुण

इंस्पेक्टर सुधीर कुमार अवस्थी ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच के दौरान अरुण को शराब खरीदते हुए देखा गया है। आशंका जताई जा रही है कि उन्होंने शराब पीने के बाद कार में ही बैठ गए थे और अत्यधिक नशे व स्वास्थ्य कारणों से उनकी मौत हो गई। फिलहाल किसी पर आरोप नहीं लगाया गया है। आगे की कार्रवाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.