Sambhal News: भाजपा नेता और परिजनों पर हमला, छह आरोपी हिरासत में

चन्दौसी/कुढ़फतेहगढ़। संभल जिले के कुढ़फतेहगढ़ गांव में थाने से महज 100 कदम की दूरी पर भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रदीप कुमार और उनके परिजनों पर हमला किया गया। आरोपियों ने डंडे और हॉकी से हमला किया, जिसमें प्रदीप, उनके भाई रंजीत और भतीजे हरि सिंह घायल हो गए। घटना के दौरान एक आरोपी ने तमंचा चलाने का भी प्रयास किया। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए छह आरोपियों को हिरासत में लिया और सात नामजद सहित नौ लोगों के खिलाफ बलवा और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

दुकान पर हमला

कुढ़फतेहगढ़ निवासी और भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रदीप कुमार थाने के पास अपनी दुकान चलाते हैं। दो दिन पहले उनकी गांव बेरनी के निवासी वीरेश पुत्र महावीर से कहासुनी हुई थी। मंगलवार सुबह करीब 11:35 बजे, वीरेश अपने परिजनों और अन्य साथियों के साथ प्रदीप की दुकान पर पहुंचा और हमला कर दिया।

यह भी पढ़े - Kanpur News: तीसरी मंजिल से गिरकर महिला की मौत, कपड़े फैलाते समय हुई असंतुलित

परिजनों पर भी हमला

हमले के दौरान जब प्रदीप के भाई रंजीत और भतीजा हरि सिंह उन्हें बचाने पहुंचे, तो आरोपियों ने उन्हें भी पीटा। हमले में हरि सिंह के सिर पर गंभीर चोट आई। इस दौरान भगदड़ मच गई, और बाजार में अफरा-तफरी का माहौल हो गया।

पुलिस की कार्रवाई

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छह आरोपियों को हिरासत में लिया। घायल प्रदीप कुमार की तहरीर पर पुलिस ने वीरेश, अंकित, रामवीर सिंह, महावीर सिंह, धर्मवीर, कृष्ण कांत, सूर्यकांत सहित दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है, और अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.