Kanpur News: तीसरी मंजिल से गिरकर महिला की मौत, कपड़े फैलाते समय हुई असंतुलित

कानपुर: कानपुर के पनकी क्षेत्र में एक महिला की तीसरी मंजिल से गिरकर मौत हो गई। वह छत पर कपड़े फैला रही थी, जब संतुलन बिगड़ने से वह नीचे गिर पड़ी। परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया।

पनकी एफ ब्लॉक के हनुमान मंदिर के पास रामचंद्र तिवारी के मकान में किराए पर रहने वाले अनिल कुमार मिश्रा की पत्नी सीमा (40) बुधवार सुबह छत पर कपड़े फैलाने गई थीं। इसी दौरान उनका संतुलन बिगड़ गया और वह तीसरी मंजिल से नीचे गिर गईं।

यह भी पढ़े - Shahjahanpur News: सड़क हादसे में सब्जी विक्रेता की मौत, दंपती गंभीर घायल

परिजनों का हाल

गिरने की आवाज सुनकर सीमा के पति अनिल और उनकी बेटियां अंकिता और गुनगुन तुरंत बाहर आए। गंभीर हालत में सीमा को पास के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सीमा की मौत से उनकी बेटियां गहरे सदमे में हैं और उनका रो-रोकर बुरा हाल है।

पनकी थाना प्रभारी मानवेंद्र सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। हालांकि, मृतका के परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से लिखित रूप से इनकार कर दिया और शव को अंतिम संस्कार के लिए ले गए।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.