- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- सम्भल
- Sambhal News: पत्नी से एकतरफा प्यार में पेंटर की गला रेतकर हत्या, आरोपी 20 घंटे में गिरफ्तार
Sambhal News: पत्नी से एकतरफा प्यार में पेंटर की गला रेतकर हत्या, आरोपी 20 घंटे में गिरफ्तार

संभल/असमोली: असमोली थाना क्षेत्र में बुधवार रात एक पेंटर की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने मात्र 20 घंटे में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल सर्जिकल ब्लेड भी बरामद कर लिया गया है। एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि आरोपी पेंटर की पत्नी से एकतरफा प्यार करता था, और बातचीत बंद करने की चेतावनी मिलने पर उसने पेंटर को रास्ते से हटाने का फैसला कर लिया।
हत्या की सनसनीखेज साजिश
पत्नी की फोटो खींचकर किया था ब्लैकमेल
करीब एक माह पहले जब विजय सिंह घर पर नहीं था, तब कुंवरपाल घर पहुंचा और बहला-फुसलाकर सोनम की फोटो अपने मोबाइल में खींच ली। लेकिन इसके बावजूद जब सोनम ने कुंवरपाल के प्यार को ठुकरा दिया, तो वह और अधिक परेशान रहने लगा।
शराब के बहाने बुलाकर की हत्या
बुधवार शाम कुंवरपाल ने विजय सिंह को शराब पिलाने के बहाने बुलाया। दोनों मिल चौराहे पहुंचे और ठेके से शराब खरीदी, फिर खानपुर होते हुए असमोली लोदीपुर मार्ग के गुरुद्वारे के पीछे जंगल में पहुंचे। वहां शराब पिलाकर नशे में धुत्त होने के बाद कुंवरपाल ने सर्जिकल ब्लेड से विजय सिंह का गला रेत दिया और उसकी हत्या कर दी।
हत्या के दौरान खुद भी घायल हुआ हत्यारा
पुलिस के अनुसार, जब कुंवरपाल ने ब्लेड से हमला किया, तो उसके खुद के हाथ में भी ब्लेड लग गया। हत्या के बाद वह घर पहुंचा और अपने कपड़े व ब्लेड गन्ने की पत्तियों और उपलों के बीच छिपा दिए। बाद में गांव के ही एक निजी डॉक्टर से अपने जख्मों की मरहम-पट्टी कराई।
शक गहराया, भागने की फिराक में पकड़ा गया
गुरुवार को जब विजय सिंह का शव मिला, तो पुलिस को शक हुआ और जांच में कुंवरपाल का नाम सामने आया। गिरफ्तारी के डर से शुक्रवार को वह भागने की फिराक में था और गांव टांडा कोठी से बेला मार्ग पर लाल टंकी के पास सरकारी नलकूप के पास खड़ा था। पुलिस को सूचना मिली और मौके पर पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर लिया।
हत्या में इस्तेमाल ब्लेड बरामद
पुलिस ने कुंवरपाल की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल सर्जिकल ब्लेड बरामद कर लिया है। एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि मामले में आगे की जांच जारी है और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।