- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- बलिया: BRC दुबहर में अभिनंदन और विदाई का अद्भुत संगम, बीईओ ने कही दिल छूने वाली बात
बलिया: BRC दुबहर में अभिनंदन और विदाई का अद्भुत संगम, बीईओ ने कही दिल छूने वाली बात

Ballia News: ब्लॉक संसाधन केंद्र (BRC) दुबहर के सभागार में गुरुवार को एक भावुक और गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सेवानिवृत्त शिक्षकों और स्थानांतरित खंड शिक्षा अधिकारी पंकज सिंह को सम्मानपूर्वक विदाई दी गई। साथ ही नवागत खंड शिक्षा अधिकारी राकेश सिंह का अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत गणेशजी सिंह द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना से हुई।
स्थानांतरित खंड शिक्षा अधिकारी पंकज सिंह ने अपने संबोधन में कहा, "इस ब्लॉक के शिक्षकों में निष्ठा, समर्पण और ऊर्जा की कोई कमी नहीं है। यही कारण है कि दुबहर ब्लॉक ने जिले में हमेशा अग्रणी भूमिका निभाई है।"
कार्यक्रम में अनेक शिक्षक और अधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें अब्दुल अव्वल, विद्यासागर गुप्ता, अखिलेश सिंह, आलोक सिंह, विजय सिंह, धीरेन्द्र शुक्ल, रणजीत सिंह मंटू, राजेश पांडेय, महेश सिंह, अमरेश सिंह, अनिल कुमार, पंकज सिंह, सुशील चौबे, विजयंत ठाकुर, नौशाद आलम, सुनील यादव, शशिकांत चौबे, राकेश तिवारी और अमित सिंह शामिल थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त शिक्षिका प्रतिमा उपाध्याय ने की, जबकि संचालन डॉ. अब्दुल अव्वल और विद्यासागर गुप्ता ने किया।