अधूरे प्यार की दर्दनाक दास्तान: प्रेमिका के सामने युवक ने लगाया फांसी का फंदा, चुनरी से मौत को गले लगाया

सहारनपुर (उ.प्र.): उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के कुरडीखेड़ा गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक ने प्रेमिका के सामने ही आत्महत्या कर ली। प्रेमी ने प्रेमिका से शादी के लिए भाग चलने की बात कही, लेकिन उसके इनकार के बाद उसने प्रेमिका की ही चुन्नी से फांसी का फंदा बनाकर पेड़ से झूल गया। प्रेमिका रोते-गिड़गिड़ाते हुए उसे रोकने की कोशिश करती रही, लेकिन प्रेमी ने उसकी एक न सुनी।

मामला बिहारीगढ़ थाना क्षेत्र का है। मृतक युवक समरेज, बारुगढ़ गांव का निवासी था और बीते दो-तीन वर्षों से गांव की ही एक युवती से प्रेम संबंध में था। दोनों शादी करना चाहते थे, मगर धर्म अलग होने के कारण परिवारों की मंजूरी नहीं मिल सकी। परिजनों ने उनके मिलने-जुलने पर सख्त पाबंदी लगा दी थी और युवती के लिए रिश्ता देखना शुरू कर दिया था।

यह भी पढ़े - चंद्रशेखर हॉफ मैराथन को लेकर एसपी से मिले सांसद नीरज शेखर, सुरक्षा व्यवस्था पर हुई चर्चा

बताया गया कि रविवार सुबह लगभग 4 बजे दोनों खेत में मिले और करीब दो घंटे तक बातचीत की। युवक ने युवती से कहा कि वे दोनों किसी अन्य शहर जाकर शादी कर लें, लेकिन लड़की ने साफ इंकार कर दिया और घर लौटने लगी। तभी पीछे से समरेज ने उसकी चुन्नी खींच ली और दौड़ता हुआ एक पेड़ पर चढ़ गया।

लड़की दौड़कर उसे रोकने की कोशिश करती रही, लेकिन वह नहीं रुका। उसने उसी चुन्नी से फंदा बनाया और लटक गया। लड़की भी पेड़ पर चढ़ी और जल्दी से फंदा खोल दिया। जैसे ही फंदा खुला, समरेज नीचे खेत में गिर गया। जब युवती नीचे उतरी तो देखा कि उसकी सांसें थम चुकी थीं।

घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे। युवती शव से लिपटकर बिलखती रही और बार-बार कहती रही – "मैं इसे बचा नहीं सकी..."। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

यह दर्दनाक घटना अधूरे प्रेम और सामाजिक बंधनों के बीच पिसते रिश्तों की एक झकझोर देने वाली मिसाल बन गई है। गांव में शोक का माहौल है और हर कोई इस हृदयविदारक घटना को लेकर स्तब्ध है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

Latest News

Lakhimpur Kheri News: मनरेगा, आवास और सिंचाई योजनाओं को मिली गति, 35 करोड़ से अधिक के बजट प्रस्तावों पर बनी सहमति Lakhimpur Kheri News: मनरेगा, आवास और सिंचाई योजनाओं को मिली गति, 35 करोड़ से अधिक के बजट प्रस्तावों पर बनी सहमति
लखीमपुर खीरी/धौरहरा: मंगलवार को रमियाबेहड़ और धौरहरा ब्लॉकों में आयोजित क्षेत्र पंचायत बैठकों में विकास कार्यों को रफ्तार देने के...
Kanpur News: कॉर्डियोलॉजिस्ट की बेटी ने ससुरालियों पर गंभीर आरोप लगाए, दहेज मांगने और जान से मारने की कोशिश का मामला दर्ज
जम्मू-कश्मीर में विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक में शामिल हुए अमित शाह, सुरक्षा हालात पर भी चर्चा
शिक्षकों की मेहनत लाई रंग, कंपोजिट विद्यालय वैना के छात्रों ने रचा नया कीर्तिमान
विद्रोह की ज्वाला थे मंगल पांडेय, अंग्रेजों ने तय तारीख से पहले ही दे दी थी फांसी

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.