- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- सहारनपुर
- अधूरे प्यार की दर्दनाक दास्तान: प्रेमिका के सामने युवक ने लगाया फांसी का फंदा, चुनरी से मौत को गले ल...
अधूरे प्यार की दर्दनाक दास्तान: प्रेमिका के सामने युवक ने लगाया फांसी का फंदा, चुनरी से मौत को गले लगाया

सहारनपुर (उ.प्र.): उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के कुरडीखेड़ा गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक ने प्रेमिका के सामने ही आत्महत्या कर ली। प्रेमी ने प्रेमिका से शादी के लिए भाग चलने की बात कही, लेकिन उसके इनकार के बाद उसने प्रेमिका की ही चुन्नी से फांसी का फंदा बनाकर पेड़ से झूल गया। प्रेमिका रोते-गिड़गिड़ाते हुए उसे रोकने की कोशिश करती रही, लेकिन प्रेमी ने उसकी एक न सुनी।
बताया गया कि रविवार सुबह लगभग 4 बजे दोनों खेत में मिले और करीब दो घंटे तक बातचीत की। युवक ने युवती से कहा कि वे दोनों किसी अन्य शहर जाकर शादी कर लें, लेकिन लड़की ने साफ इंकार कर दिया और घर लौटने लगी। तभी पीछे से समरेज ने उसकी चुन्नी खींच ली और दौड़ता हुआ एक पेड़ पर चढ़ गया।
लड़की दौड़कर उसे रोकने की कोशिश करती रही, लेकिन वह नहीं रुका। उसने उसी चुन्नी से फंदा बनाया और लटक गया। लड़की भी पेड़ पर चढ़ी और जल्दी से फंदा खोल दिया। जैसे ही फंदा खुला, समरेज नीचे खेत में गिर गया। जब युवती नीचे उतरी तो देखा कि उसकी सांसें थम चुकी थीं।
घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे। युवती शव से लिपटकर बिलखती रही और बार-बार कहती रही – "मैं इसे बचा नहीं सकी..."। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
यह दर्दनाक घटना अधूरे प्रेम और सामाजिक बंधनों के बीच पिसते रिश्तों की एक झकझोर देने वाली मिसाल बन गई है। गांव में शोक का माहौल है और हर कोई इस हृदयविदारक घटना को लेकर स्तब्ध है।