- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- चंद्रशेखर हॉफ मैराथन को लेकर एसपी से मिले सांसद नीरज शेखर, सुरक्षा व्यवस्था पर हुई चर्चा
चंद्रशेखर हॉफ मैराथन को लेकर एसपी से मिले सांसद नीरज शेखर, सुरक्षा व्यवस्था पर हुई चर्चा

बलिया: आगामी 19 अप्रैल को आयोजित होने वाली चंद्रशेखर हॉफ मैराथन की तैयारियों को लेकर आयोजन समिति ने गतिविधियां तेज कर दी हैं। सोमवार को आयोजन समिति के संरक्षक एवं राज्यसभा सांसद नीरज शेखर ने पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह से मुलाकात कर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विस्तार से चर्चा की।
एसपी ओमवीर सिंह ने सांसद की बातों से सहमति जताते हुए भरोसा दिया कि पूरे मार्ग पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। साथ ही मैराथन पूरी होने तक रूट डायवर्जन की योजना भी लागू की जा सकती है। जरूरत पड़ी तो पचखोरा से स्टेडियम तक का मार्ग आम जन के लिए अस्थायी रूप से बंद रखा जाएगा।
एसपी ने आश्वासन दिया कि कार्यक्रम की गरिमा और सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी आवश्यक उपाय किए जाएंगे। बैठक में एएसपी कृपाशंकर, मैराथन समिति के सचिव उपेंद्र सिंह, उमेश सिंह, अजीत सिंह, धीरेन्द्र राय, मनोज शर्मा सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।