- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- रामपुर
- रामपुर: मौलवी कक्षा 8 की छात्रा को लेकर फरार, परिजनों ने पुलिस में दी तहरीर
रामपुर: मौलवी कक्षा 8 की छात्रा को लेकर फरार, परिजनों ने पुलिस में दी तहरीर

रामपुर: जिले के एक गांव में मस्जिद में नमाज पढ़ाने वाले मौलवी पर कक्षा आठ की छात्रा को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि मौलवी का ढकिया कस्बे के एक स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा से प्रेम प्रसंग चल रहा था।
गंज थाना क्षेत्र में किशोरी को लेकर फरार हुआ युवक
इसी तरह गंज थाना क्षेत्र में भी एक युवक किशोरी को लेकर फरार हो गया। इस मामले में भी पीड़िता के पिता ने थाने में तहरीर देकर उचित कार्रवाई की मांग की है।
रिश्तेदारी में गया युवक छत से गिरकर घायल
ढकिया कस्बा निवासी 40 वर्षीय हुकुम सिंह जाटव रविवार को ढकिया चौकी क्षेत्र के गांव परौता में अपने रिश्तेदार के यहां गए थे। बताया जाता है कि रविवार रात करीब 8 बजे हुकुम सिंह छत की सीढ़ियों से फिसलकर नीचे गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए।
रिश्तेदारों ने तत्काल ढकिया लाकर निजी चिकित्सक के पास भर्ती कराया, लेकिन हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने हायर सेंटर रेफर कर दिया। परिजन उन्हें मुरादाबाद ले गए, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।