Ballia News: किशोरी के अपहरण और सामूहिक दुष्कर्म का मामला, तीन आरोपियों पर मुकदमा दर्ज

बलिया, दोकटी थाना क्षेत्र: बिहार से आई एक 14 वर्षीय किशोरी के साथ पिस्टल दिखाकर अपहरण और सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने एक नामजद और दो अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

रात में किया अपहरण, फिर किया दुष्कर्म

पुलिस के अनुसार, पीड़िता बिहार के आरा जिले के कृष्णा गढ़ थाना क्षेत्र की रहने वाली है और अपनी बहन की ससुराल दोकटी थाना क्षेत्र के एक गांव में आई हुई थी। 14 मार्च की रात करीब 10 बजे, सूरज सोनी और दो अन्य युवकों ने किशोरी को पिस्टल दिखाकर अगवा कर लिया और उसके साथ दुष्कर्म किया।

यह भी पढ़े - Ballia News: सास की फटकार से आहत विवाहिता ने जहर खाकर दी जान

तीन आरोपियों पर मुकदमा दर्ज, जांच जारी

बैरिया क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक मोहम्मद फहीम कुरैशी ने बताया कि किशोरी के बहनोई की तहरीर पर सूरज सोनी और दो अज्ञात युवकों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 137 (2), 70 (2), 351 (3) और लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 की धारा 5जी व 6 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है और आरोपियों की तलाश जारी है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.