- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- रायबरेली
- Raebareli News: दुकान के बाहर किसान का शव मिलने से सनसनी, चाकू रखकर छोड़ा हत्यारा, ग्रामीणों में आक्...
Raebareli News: दुकान के बाहर किसान का शव मिलने से सनसनी, चाकू रखकर छोड़ा हत्यारा, ग्रामीणों में आक्रोश
रायबरेली। सलोन थाना क्षेत्र के उमरन बाजार में बुधवार सुबह एक किसान का खून से लथपथ शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक के शव के पास एक चाकू रखा मिला, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। घटना से नाराज ग्रामीणों ने सलोन-ऊंचाहार मार्ग पर जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया और हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
ग्रामीणों का प्रदर्शन
हत्या की घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर उतरकर सलोन-ऊंचाहार मार्ग को जाम कर दिया। प्रदर्शनकारी पुलिस पर कार्रवाई में लापरवाही का आरोप लगा रहे थे। लाठी-डंडों से लैस ग्रामीण न्याय की मांग कर रहे थे। पुलिस अधिकारियों ने जाम खुलवाने का प्रयास किया और ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
मृतक के भाई रामदेव ने बताया कि राम खेलावन का किसी से विवाद नहीं था। परिजनों और ग्रामीणों को नहीं पता कि हत्या के पीछे कौन है। सीओ सलोन प्रदीप कुमार ने बताया कि हत्या की सूचना पर मौके से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। जल्द ही जांच पूरी कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
एक सप्ताह में दूसरी वारदात
उमरन गांव में यह घटना एक सप्ताह के भीतर दूसरी बड़ी वारदात है। छह दिन पहले एक युवक का शव संदिग्ध हालात में पेड़ पर लटका मिला था, जिसमें परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया था। गांव में लगातार हो रही घटनाओं से ग्रामीण भयभीत हैं और पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं।