Raebareli News : पांचवीं की छात्रा से छेड़छाड़ के आरोप में प्रधानाध्यापक गिरफ्तार, बीएसए ने किया निलंबित

रायबरेली। मिल एरिया थाना क्षेत्र के एक कंपोजिट प्राथमिक विद्यालय में तैनात प्रधानाध्यापक जगदीश त्रिवेदी को कक्षा पांच की छात्रा से अश्लील हरकत के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना के सामने आने के बाद शिक्षा विभाग भी हरकत में आ गया। खंड शिक्षा अधिकारी की जांच रिपोर्ट के आधार पर बीएसए शिवेंद्र प्रताप सिंह ने प्रधानाध्यापक को निलंबित करते हुए विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं।

बताया जा रहा है कि बुधवार को विद्यालय में छुट्टी होने के बाद सभी बच्चे और शिक्षक घर चले गए, लेकिन प्रधानाध्यापक ने छात्रा को रोक लिया और उसके साथ छेड़छाड़ की। विरोध करने पर उसे डराया धमकाया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी।

यह भी पढ़े - Prayagraj News: अलग-अलग सड़क हादसों में दो की मौत, एक घायल

समय से घर न पहुंचने पर जब परिजन चिंतित हुए, तो काफी देर बाद घर लौटी छात्रा ने मां को रोते हुए पूरी घटना बताई। इसके बाद परिजन उसे लेकर थाने पहुंचे और प्रधानाध्यापक के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए शिक्षा विभाग ने डीह और सतांव ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारियों को जांच की जिम्मेदारी सौंपी है। पूरा मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.