Prayagraj News: अलग-अलग सड़क हादसों में दो की मौत, एक घायल

प्रयागराज। करछना थाना क्षेत्र में सोमवार को दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक मासूम बच्चे समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल का इलाज अस्पताल में जारी है।

पुलिस उपायुक्त यमुनानगर विवेक चन्द्र यादव के मुताबिक, पहला हादसा सोमवार तड़के धरवारा गांव के पास हुआ, जहां दो ट्रकों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। इस दुर्घटना में एक ट्रक चालक, सद्दाम हुसैन (38) निवासी मऊआइमा, प्रयागराज की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा चालक घायल हो गया। पुलिस ने घायल को उपचार के लिए स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय में भर्ती कराया है। साथ ही मृतक के शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़े - 19 अप्रैल को होगा 6वां राष्ट्र नायक चंद्रशेखर हॉफ मैराथन, देशभर से खिलाड़ी लेंगे भाग

दूसरी घटना भी करछना थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह हुई, जब एक ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जनपद स्थित मस्तुरी थाना क्षेत्र के रौड़की गांव निवासी रुद्र सोनवानी (6 वर्ष), पुत्र अभिमन्यु सोनवानी की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

Latest News

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.