रायबरेली : पत्नी की आशिकी में उतारा गया पति मौत के घाट, प्रेमी संग पत्नी गिरफ्तार

UP News : उत्तर प्रदेश के रायबरेली में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां पत्नी की मोहब्बत में अंधी होकर एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करवा दी। पुलिस ने महज 24 घंटे में इस सनसनीखेज वारदात का खुलासा कर पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या में इस्तेमाल तमंचा भी बरामद कर लिया गया है।

मामला महाराजगंज कोतवाली क्षेत्र के गरीब का पुरवा मजरे अत्रेहटा गांव का है। यहां के निवासी मनीष सैनी (35) अपनी पत्नी रूबी और तीन बच्चों के साथ ससुराल, मालिन का पुरवा थाना शिवगढ़ गया था। वहां पहुंचने के बाद मनीष एक मंदिर में चल रहे भंडारे में प्रसाद लेने गया लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा। अगले दिन सुबह उसका शव खेत में पड़ा मिला। उसकी गोली मारकर हत्या की गई थी।

यह भी पढ़े - साइबर ठगी में डूबा 1.95 लाख वापस दिलाकर बलिया पुलिस ने लौटाई खुशी, पीड़ित ने कहा- थैंक्यू पुलिस!

परिजनों ने शुरुआत से ही पत्नी और ससुरालवालों पर हत्या का शक जताया। पुलिस ने जब कॉल डिटेल और सर्विलांस की मदद से जांच की, तो कहानी की सच्चाई सामने आ गई। रूबी ने अपने प्रेमी सुनील के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रची थी, जो पिछले कई महीनों से चल रही थी। प्रेमी ने करीब दो महीने पहले बिहार के आरा से 30 हजार रुपये में अवैध पिस्टल खरीदी थी।

भंडारे का बहाना बनाकर रूबी पति को मायके ले आई। वहां पहुंचते ही उसने प्रेमी को बुला लिया। रात करीब आठ बजे रूबी शौच का बहाना बनाकर घर से निकली और प्रेमी से मिलने पहुंच गई। मनीष को शक हुआ तो वह भी पीछे-पीछे गया और उसने दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख लिया। इसी दौरान सुनील ने मनीष को गोली मार दी और दोनों अलग-अलग रास्तों से वहां से फरार हो गए।

जांच में जुटी पुलिस टीम ने, जिसमें एसओजी प्रभारी बृजेंद्र शर्मा और शिवगढ़ थाना प्रभारी विध्य विनय शामिल थे, सूझबूझ दिखाते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उन्होंने हत्या की बात कबूल की। प्रेमी की निशानदेही पर माइनर में फेंका गया तमंचा भी बरामद कर लिया गया।

बताया जा रहा है कि रूबी और सुनील के बीच कई सालों से प्रेम संबंध थे। मनीष पहले भी दोनों को रंगे हाथों पकड़ चुका था, जिसको लेकर कई बार ससुराल में विवाद हुआ था। आखिरकार रूबी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति को रास्ते से हटा दिया।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

Latest News

Ghaziabad News: "तुझे टुकड़े-टुकड़े कर मछलियों को खिला देंगे" पत्नी और प्रेमी की धमकी से डरा पति पहुंचा थाने Ghaziabad News: "तुझे टुकड़े-टुकड़े कर मछलियों को खिला देंगे" पत्नी और प्रेमी की धमकी से डरा पति पहुंचा थाने
गाजियाबाद (यूपी): मुरादनगर थाना क्षेत्र के खीराजपुर निवासी अब्दुल कादिर ने अपनी पत्नी समर जहां और उसके कथित प्रेमी फरमान...
सिगनल विभाग ने चिकित्सा विभाग को हराकर क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह
Ballia News: नदी किनारे अंग्रेजी और देशी शराब के साथ पकड़ा गया तस्कर, सहतवार पुलिस की बड़ी कार्रवाई
अब हडपसर तक चलेगी गाजीपुर से चलने वाली ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन, रेलवे ने बदला स्टेशन
चतुर्थ जिला स्तरीय योगासन चैंपियनशिप-2025 का सफल आयोजन, सनबीम बलिया बना साक्षी

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.