- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- प्रयागराज
- महाकुंभ में माला बेचने वाली लड़की बनी सोशल मीडिया सेंसेशन, लोग कह रहे "महाकुंभ की मोनालिसा"
महाकुंभ में माला बेचने वाली लड़की बनी सोशल मीडिया सेंसेशन, लोग कह रहे "महाकुंभ की मोनालिसा"

प्रयागराज: महाकुंभ 2025 में संगम नगरी का भक्तिमय माहौल इन दिनों सोशल मीडिया पर एक खास वजह से चर्चा में है। माला बेचने वाली एक लड़की की सादगी और खूबसूरती ने लोगों का दिल जीत लिया है। लोग उसे "महाकुंभ की मोनालिसा" कहकर सराह रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुईं तस्वीरें और वीडियो
कौन है "महाकुंभ की मोनालिसा"
वायरल हो रही लड़की महाकुंभ में माला बेचने का काम करती है। उसकी सादगी और स्वाभाविक खूबसूरती ने उसे महाकुंभ का चर्चित चेहरा बना दिया है। मेले में लोग उसके साथ सेल्फी लेने और बातचीत करने के लिए उत्सुक दिख रहे हैं।
एक यूट्यूबर के सवालों पर दिया मजेदार जवाब
वीडियो में एक यूट्यूबर ने मोनालिसा से मजाकिया लहजे में पूछा कि क्या वह शादीशुदा है या मेले में पीछा करने वाले लड़कों में से किसी को पसंद करती है। इस पर मोनालिसा ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, "मैं उनमें से किसी को क्यों पसंद करूंगी? ये सभी मेरे भाई जैसे हैं।" उसने यह भी बताया कि वह अपने माता-पिता की पसंद से ही शादी करेगी।
https://www.instagram.com/reel/DE4ovcwPaVA/?igsh=MWxpeDJmbHNkMzRueQ==
लोगों के बीच बढ़ता क्रेज
मोनालिसा की लोकप्रियता इतनी बढ़ गई है कि सैकड़ों लोग उसके आसपास जमा होकर उसे देख रहे हैं और तस्वीरें ले रहे हैं। लोग उसकी सांवली रंगत और सादगी की तारीफ करते नहीं थक रहे।
महाकुंभ जैसे आध्यात्मिक और सांस्कृतिक आयोजन में मोनालिसा की यह कहानी सोशल मीडिया पर एक नई मिसाल पेश कर रही है, जहां सादगी और मासूमियत भी आकर्षण का केंद्र बन सकती है।