Lucknow News: अमर्यादित टिप्पणी मामले में गायिका नेहा सिंह राठौड़ पर FIR दर्ज

लखनऊ। पहलगाम आतंकी हमले को लेकर अमर्यादित टिप्पणी करने के आरोप में लोक गायिका नेहा सिंह राठौड़ के खिलाफ लखनऊ के हजरतगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस ने कवि अभय प्रताप सिंह उर्फ अभय सिंह निर्भीक की तहरीर पर कार्रवाई करते हुए 11 गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है।

कुर्सी रोड स्थित वुडलैंड पैराडाइज निवासी कवि अभय प्रताप सिंह के अनुसार, 22 अप्रैल को पहलगाम में पाकिस्तान समर्थित आतंकियों ने विशेष रूप से हिंदू पर्यटकों का धर्म पूछकर गोलीबारी की थी, जिसमें 26 निर्दोष लोगों की जान गई थी। इस दुखद घटना पर नेहा सिंह राठौड़ ने अपने एक्स (पूर्व ट्विटर) अकाउंट से लगातार अमर्यादित टिप्पणियाँ कीं, जो राष्ट्रीय एकता पर प्रतिकूल प्रभाव डालने और धर्म एवं जाति के आधार पर समाज में वैमनस्य फैलाने का कार्य कर रही थीं।

यह भी पढ़े - Ganga Expressway: हरदोई पहुंचे मुख्यमंत्री योगी, निर्माण कार्यों का लिया जायज़ा, मंत्री नितिन अग्रवाल और मुख्य सचिव रहे साथ

आरोप है कि नेहा सिंह राठौड़ सोशल मीडिया के जरिये आतंकी हमले में मारे गए निर्दोषों पर सवाल उठाकर दो समुदायों के बीच शांति भंग करने का प्रयास कर रही हैं। उनके बयानों को पाकिस्तान में खूब प्रचारित किया जा रहा है और भारतीय विरोधी प्रचार के लिए उनका इस्तेमाल हो रहा है।

कवि अभय सिंह ने आरोप लगाया कि नेहा की टिप्पणियों से कवि समाज सहित समूचे देश के मान-सम्मान को ठेस पहुंची है। एसीपी हजरतगंज विकास जायसवाल के अनुसार, मामले की जांच गंभीरता से की जा रही है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.