- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- प्रयागराज
- Prayagraj News: मायके में महिला की गला रेतकर हत्या, गांव में तनाव, पुलिस जांच में जुटी
Prayagraj News: मायके में महिला की गला रेतकर हत्या, गांव में तनाव, पुलिस जांच में जुटी

Prayagraj News: प्रयागराज के हंडिया थाना क्षेत्र के बरौत कस्बे में शुक्रवार रात 35 वर्षीय महिला की गला रेतकर हत्या कर दी गई। मृतका अपने मायके में रहकर पिता की देखभाल कर रही थी। वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस टीम, डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक एक्सपर्ट मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बन गया, जिसे देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
घटना की गंभीरता को देखते हुए डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम को भी जांच में लगाया गया। पुलिस ने शक के आधार पर कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, और परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
डीसीपी गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि महिला का शव कमरे में मिला है, और हत्या के पीछे के कारणों की जांच की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।