- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखीमपुर खीरी
- Lakhimpur Kheri News: चोरी के इरादे से घर में घुसे युवक की पिटाई के बाद मौत, दो साथी फरार
Lakhimpur Kheri News: चोरी के इरादे से घर में घुसे युवक की पिटाई के बाद मौत, दो साथी फरार

लखीमपुर खीरी: थाना ईसानगर के एक गांव में बुधवार रात चोरी की नीयत से घर में घुसे तीन चोरों में से एक को परिवार और ग्रामीणों ने पकड़ लिया, जबकि दो साथी भागने में सफल रहे। गुस्साए ग्रामीणों ने पकड़े गए चोर को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। पुलिस ने गंभीर हालत में आरोपी को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
छत के रास्ते घर में घुसे थे चोर
खटपट की आवाज सुनकर बसंत मिश्रा और उनकी पत्नी श्रीदेवी की नींद खुल गई। उन्होंने चोरों को जेब में सामान भरते हुए देख लिया और शोर मचा दिया। शोर सुनते ही आसपास के ग्रामीण भी इकट्ठा हो गए और चोरों को पकड़ने के लिए दौड़ पड़े।
गिरने से पकड़ा गया चोर, ग्रामीणों ने जमकर पीटा
भागते समय एक चोर जमीन पर गिर गया, जिसे ग्रामीणों ने पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम कौशल किशोर (निवासी समरदा, थाना खमरिया) बताया। जबकि उसके दो साथी, छोटेलाल भार्गव (निवासी ईस्वारा, थाना खमरिया) और छोटकन्न राजपूत (निवासी सिंगावर, थाना ईसानगर) भागने में सफल रहे।
गुस्साए ग्रामीणों ने कौशल किशोर की जमकर पिटाई की। उसके पास से नगदी, पैन कार्ड, तमंचा और कारतूस भी बरामद हुआ।
पुलिस ने हिरासत में लेकर अस्पताल भेजा, इलाज के दौरान मौत
सूचना पर प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र कुमार भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपी को गंभीर हालत में हिरासत में लेकर जिला अस्पताल भेजा, जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई।
तीनों चोरों के खिलाफ मामला दर्ज, फरार आरोपियों की तलाश जारी
पुलिस ने मकान मालिक की तहरीर पर मृतक आरोपी कौशल किशोर, छोटेलाल भार्गव और छोटकन्न राजपूत के खिलाफ बीएनएस की धारा 305(ए), 331(4), आर्म्स एक्ट की धारा 3 और 25 के तहत केस दर्ज कर लिया है।
गांव में दहशत, पुलिस की छापेमारी जारी
घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है। ग्रामीणों को आशंका है कि मृतक के परिवार वाले उनके खिलाफ पुलिस कार्रवाई करा सकते हैं, जिससे वे डरे हुए हैं। वहीं, पुलिस भागे हुए आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है, लेकिन अभी तक उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जा सका है।
सीओ धौरहरा पीपी सिंह का बयान
"तीन युवक घर में चोरी कर रहे थे। परिवार और ग्रामीणों ने एक को पकड़ लिया और उसकी पिटाई की। पुलिस ने उसे घायल अवस्था में जिला अस्पताल भेजा, जहां उसकी मौत हो गई। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। विधिक कार्रवाई जारी है।"