- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- प्रयागराज
- Prayagraj News: प्रयागराज में इंटर के छात्र की नृशंस हत्या, गंगा किनारे मिला शव
Prayagraj News: प्रयागराज में इंटर के छात्र की नृशंस हत्या, गंगा किनारे मिला शव

प्रयागराज: प्रयागराज के करछना थाना क्षेत्र के सेमरहा गांव में इंटर के छात्र राजू उर्फ सूबेदार (17) की बेरहमी से हत्या कर दी गई। हमलावरों ने उसके सिर पर फावड़े और धारदार हथियार से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया।
प्रेम संबंधों को लेकर हत्या की आशंका
छात्र के पिता मानिकचंद्र निषाद की तहरीर पर मां-बेटे समेत आठ लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने पांच आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ जारी है।
राजू अमिलो गांव के एक कॉलेज में इंटर का छात्र था। हाल ही में उसके प्रेम संबंधों की चर्चा गांव में हो रही थी। शनिवार को वह गांव में एक त्रयोदशाह कार्यक्रम में शामिल होने गया था, जिसके बाद से लापता हो गया। आरोप है कि गांव का ही करन निषाद अपने साथियों के साथ उसे बहाने से गंगा घाट की तरफ ले गया और वहां उसकी हत्या कर दी।
आठ लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज
राजू के पिता ने करन निषाद (पुत्र दिनेश निषाद) पर हत्या का शक जताया है। उनकी तहरीर पर करछना और मेजा थाना क्षेत्र के आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है
1. करन निषाद (मुख्य आरोपी)
2. सुषमा निषाद (करन की मां)
3. अनीस निषाद
4. सूरज निषाद
5. सत्येंद्र निषाद
6. अमर निषाद
7. अजय निषाद
8. बादल निषाद (बलुआ गांव, मेजा थाना क्षेत्र)
9. दीपू निषाद (बलुआ गांव, मेजा थाना क्षेत्र)
पुलिस प्रेम संबंधों के एंगल से भी मामले की जांच कर रही है। हालांकि, अधिकारियों का कहना है कि हत्या के पीछे की असली वजह का खुलासा जांच पूरी होने के बाद ही होगा।