- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- प्रयागराज
- Prayagraj News: प्रयागराज में होली की धूम, बाजार रंग-बिरंगी पिचकारियों से सजे
Prayagraj News: प्रयागराज में होली की धूम, बाजार रंग-बिरंगी पिचकारियों से सजे
4.jpg)
प्रयागराज। महाकुंभ मेला संपन्न होने के बाद अब होली महोत्सव की तैयारियां जोरों पर हैं। शहर के बाजार रंग-बिरंगी पिचकारियों से सज चुके हैं। इस बार धर्म और आस्था से जुड़ी भोलेनाथ के डमरू युक्त त्रिशूल और फरसा पिचकारियां लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं। व्यापारी अच्छे कारोबार और आर्थिक लाभ की उम्मीद में तैयारी में जुट गए हैं।
हर बजट की पिचकारी उपलब्ध
सोहबतियाबाग में दुकान लगाने वाले व्यापारी मंगल ने बताया कि इस बार बाजार में कुंभ मेला और आस्था से जुड़ी अत्याधुनिक मॉडल की पिचकारियां आई हैं।
पिचकारियों की कीमतें और प्रकार
त्रिशूल पिचकारी – ₹300
फरसा पिचकारी – ₹200
हथौड़ा पिचकारी – ₹200
टैंक पिचकारी – ₹1550
थ्री फायर पिचकारी – अलग-अलग दामों पर
इसके अलावा छोटी और बड़ी पिचकारियां भी उपलब्ध हैं, जो हर बजट और पसंद के अनुसार बाजार में मिल रही हैं।
हर्बल रंग और गुलाल की भी बिक्री
मंगल ने बताया कि होली खेलने के लिए हर्बल रंग और गुलाल की भी अच्छी खासी बिक्री हो रही है। साथ ही रंग-बिरंगी टोपियां और चुनरियां भी लोगों को खूब लुभा रही हैं।
होली महोत्सव की तैयारियों से बाजार गुलजार हैं और हर उम्र के लोग अपनी पसंद की पिचकारी और रंग खरीदने में जुट गए हैं।