- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- JNCU BALLIA: कुलपति ने युवा संसद का पोस्टर किया जारी, ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन
JNCU BALLIA: कुलपति ने युवा संसद का पोस्टर किया जारी, ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन

बलिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 'विकसित भारत युवा संसद' योजना के तहत जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय (JNCU), बलिया और नेहरू युवा केंद्र, माय भारत के संयुक्त तत्वावधान में जिला स्तरीय युवा संसद का आयोजन सुनिश्चित किया गया है।
कुलपति ने किया पोस्टर लॉन्च, युवाओं से भागीदारी की अपील
'एक देश, एक चुनाव' विषय पर होगी प्रतियोगिता
युवा संसद में भाग लेने के लिए इच्छुक प्रतिभागियों को माय भारत पोर्टल पर 16 मार्च तक पंजीकरण कराना होगा। इस प्रतियोगिता में बलिया, देवरिया और मऊ जनपदों के 18 से 25 वर्ष के युवा भाग ले सकते हैं।
प्रतिभागियों को "आपके लिए विकसित भारत का क्या अर्थ है?" विषय पर 1 मिनट का वीडियो बनाकर माय भारत पोर्टल पर अपलोड करना होगा। स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा 150 प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा, जो JNCU बलिया के सभागार में युवा संसद में हिस्सा लेंगे।
राज्य स्तरीय संसद में जाने का मिलेगा मौका
जिला स्तरीय युवा संसद से 10 युवाओं का चयन निर्णायक मंडल द्वारा किया जाएगा, जो लखनऊ स्थित विधानसभा में राज्य स्तरीय युवा संसद में भाग लेंगे। वहां से तीन विजेता चुने जाएंगे, जिन्हें भारतीय संसद में अपने विचार रखने का अवसर मिलेगा।
नोडल विश्वविद्यालय बना JNCU बलिया
केंद्र सरकार द्वारा बलिया, मऊ और देवरिया जिलों के लिए जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय, बलिया को नोडल विश्वविद्यालय बनाया गया है।
इस अवसर पर वित्त अधिकारी आनंद दूबे, पीआरओ डॉ. प्रमोद शंकर पांडेय, एनएसएस समन्वयक डॉ. कृष्ण कुमार सिंह, प्रो. धर्मात्मानंद, अशोक कुमार श्रीवास्तव सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
अधिक जानकारी के लिए यहां करें संपर्क
प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक युवा डॉ. कृष्ण कुमार सिंह (नोडल अधिकारी) या नेहरू युवा केंद्र, बलिया के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।