Prayagraj News: फ्लैट में पुलिस की दबिश से मचा हड़कंप, पांच लड़कियां हिरासत में

प्रयागराज। यमुनानगर के नैनी स्थित पीडीए चौकी से कुछ ही दूरी पर स्थित मानस बिहार कॉलोनी के एक फ्लैट में सोमवार को नैनी पुलिस ने भारी फोर्स के साथ छापा मारा। पुलिस की अचानक कार्रवाई से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। फ्लैट के आसपास के लोग घबराकर बाहर निकल आए और वहां भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने फ्लैट के अंदर मौजूद पांच लड़कियों को हिरासत में लेकर थाने भेज दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सेक्स रैकेट की सूचना पर कार्रवाई

सूत्रों के मुताबिक, मानस बिहार में पिछले कुछ दिनों से अनैतिक गतिविधियों की सूचना मिल रही थी। एक एनजीओ के पदाधिकारियों ने इस संबंध में पुलिस को जानकारी दी थी। सूचना को गंभीरता से लेते हुए नैनी पुलिस ने टीम का गठन कर सोमवार देर रात फ्लैट पर छापा मारा। इस दौरान वहां भगदड़ मच गई। पुलिस ने मौके पर मौजूद पांच लड़कियों को पकड़ लिया, जबकि फ्लैट की मालकिन और अन्य लोग मौके से फरार हो गए।

यह भी पढ़े - उत्तर प्रदेश की सियासत गरमाई, संभल के नेजा मेले को लेकर सपा विधायक इकबाल महमूद ने योगी सरकार पर साधा निशाना

फ्लैट की मालकिन फरार, तलाश जारी

नैनी इंस्पेक्टर वैभव सिंह ने बताया कि फ्लैट की मालकिन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है और उसकी तलाश की जा रही है। हिरासत में ली गई लड़कियों से पूछताछ जारी है और पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है। फिलहाल, पुलिस इस बात की भी पड़ताल कर रही है कि इस अनैतिक कार्य में और कौन-कौन लोग शामिल थे।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.