Ballia News: बलिया पुलिस को बड़ी सफलता, अपहृत युवती बरामद, आरोपी गिरफ्तार

बलिया। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सुखपुरा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने अपहृत युवती को बरामद कर लिया है और वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई पूरी करने के बाद पुलिस ने चालान न्यायालय भेज दिया।

मुखबिर की सूचना पर मिली सफलता

सुखपुरा थाने के उपनिरीक्षक राजेश कुमार वर्मा अपनी टीम के साथ धारा 137 (2) और 87 बीएनएस के तहत मामले की जांच में जुटे थे। इसी दौरान मुखबिर की खास सूचना पर पुलिस ने करनई चट्टी के पास से अभियुक्त विकास चौहान (पुत्र फुलबदन चौहान, निवासी ग्राम बस्तीमुतलके, जजौली, थाना मधुबन, जनपद मऊ) को गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़े - Ballia News: बलिया में आवारा कुत्तों का आतंक, एक दिन में 95 लोग हुए घायल

गिरफ्तारी करने वाली टीम में ये पुलिसकर्मी शामिल थे

गिरफ्तारी करने वाली टीम में हेड कांस्टेबल सुनील कुमार यादव और कांस्टेबल दिनेश चौधरी भी शामिल रहे। पुलिस ने अभियुक्त को जेल भेज दिया और पीड़ित युवती को सुरक्षित बरामद कर लिया। मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.