Prayagraj News: आतंक के खिलाफ डॉक्टरों का कैंडल मार्च, पहलगाम हमले में मारे गए लोगों को दी श्रद्धांजलि

प्रयागराज। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों की याद में शनिवार शाम प्रयागराज के डॉक्टर और मेडिकल छात्र सड़कों पर उतरे। मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन और इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन (AMA) के चिकित्सकों ने मिलकर मेडिकल चौराहे से सुभाष चौराहे तक कैंडल मार्च निकाला।

"निर्दोष जिंदगियों पर हमला, मानवता पर सबसे बड़ा घाव"—इस संदेश के साथ सैकड़ों लोग एकत्र हुए और मोमबत्तियां जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। मार्च के दौरान डॉक्टरों ने आतंकवाद की कड़ी निंदा करते हुए शांति और न्याय के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

यह भी पढ़े - Bareilly News: घर में सो रहे ग्रामीण की गोली मारकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी

इस आयोजन में एएमए अध्यक्ष डॉ. जेवी. राय, महासचिव डॉ. अशुतोष गुप्ता, डॉ. सुजीत सिंह, डॉ. अनिल शुक्ला, डॉ. अशोक अग्रवाल, डॉ. शारदूल सिंह, डॉ. कमल सिंह, डॉ. युगांतर पांडे, डॉ. सुभाष वर्मा समेत दर्जनों चिकित्सक शामिल हुए। इनकी एकजुटता ने समाज को यह स्पष्ट संदेश दिया कि आतंकवाद के खिलाफ पूरा चिकित्सा समुदाय एक स्वर में खड़ा है।

कार्यक्रम में डॉ. अशुतोष गुप्ता ने कहा, "हम यहां केवल दुख जताने नहीं, बल्कि यह बताने आए हैं कि आतंक मानवता को झुका नहीं सकता। हम न्याय और शांति की लड़ाई में सदैव अग्रणी रहेंगे।"

वहीं, डॉ. जेवी. राय ने कहा, "हमारी एकजुटता यह सिद्ध करती है कि आतंक कभी भी राष्ट्र की एकता और संकल्प को तोड़ नहीं सकता।"

मार्च के संयोजक और मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉ. संतोष सिंह ने कहा, "यह कैंडल मार्च सिर्फ श्रद्धांजलि नहीं, बल्कि एक प्रतिज्ञा है कि हम भारत की एकता, अखंडता और मानवता की रक्षा में हमेशा तत्पर रहेंगे। हमारी आवाज़ आतंक के खिलाफ हमेशा बुलंद रहेगी।"

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

Latest News

Ayodhya News: आकाशीय बिजली गिरने से मासूम बालिका की दर्दनाक मौत Ayodhya News: आकाशीय बिजली गिरने से मासूम बालिका की दर्दनाक मौत
अयोध्या। हैदरगंज थाना क्षेत्र के पूरे मनोहर मजरे रामपुर प्रताप गांव में रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। गांव...
Shahjahanpur News: गंगा एक्सप्रेसवे का होगा विस्तार, प्रयागराज से गाजीपुर और मेरठ से हरिद्वार तक जुड़ेगा रास्ता- सीएम योगी
Mumbai Fire: ईडी कार्यालय की इमारत में लगी भीषण आग, शॉर्ट सर्किट बना वजह, कोई हताहत नहीं
Mumbai Fire: ईडी कार्यालय की इमारत में भीषण आग, रातभर चला रेस्क्यू ऑपरेशन
Ganga Expressway: हरदोई पहुंचे मुख्यमंत्री योगी, निर्माण कार्यों का लिया जायज़ा, मंत्री नितिन अग्रवाल और मुख्य सचिव रहे साथ

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.