- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- प्रयागराज
- Prayagraj News: आतंक के खिलाफ डॉक्टरों का कैंडल मार्च, पहलगाम हमले में मारे गए लोगों को दी श्रद्धांज...
Prayagraj News: आतंक के खिलाफ डॉक्टरों का कैंडल मार्च, पहलगाम हमले में मारे गए लोगों को दी श्रद्धांजलि

प्रयागराज। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों की याद में शनिवार शाम प्रयागराज के डॉक्टर और मेडिकल छात्र सड़कों पर उतरे। मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन और इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन (AMA) के चिकित्सकों ने मिलकर मेडिकल चौराहे से सुभाष चौराहे तक कैंडल मार्च निकाला।
इस आयोजन में एएमए अध्यक्ष डॉ. जेवी. राय, महासचिव डॉ. अशुतोष गुप्ता, डॉ. सुजीत सिंह, डॉ. अनिल शुक्ला, डॉ. अशोक अग्रवाल, डॉ. शारदूल सिंह, डॉ. कमल सिंह, डॉ. युगांतर पांडे, डॉ. सुभाष वर्मा समेत दर्जनों चिकित्सक शामिल हुए। इनकी एकजुटता ने समाज को यह स्पष्ट संदेश दिया कि आतंकवाद के खिलाफ पूरा चिकित्सा समुदाय एक स्वर में खड़ा है।
कार्यक्रम में डॉ. अशुतोष गुप्ता ने कहा, "हम यहां केवल दुख जताने नहीं, बल्कि यह बताने आए हैं कि आतंक मानवता को झुका नहीं सकता। हम न्याय और शांति की लड़ाई में सदैव अग्रणी रहेंगे।"
वहीं, डॉ. जेवी. राय ने कहा, "हमारी एकजुटता यह सिद्ध करती है कि आतंक कभी भी राष्ट्र की एकता और संकल्प को तोड़ नहीं सकता।"
मार्च के संयोजक और मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉ. संतोष सिंह ने कहा, "यह कैंडल मार्च सिर्फ श्रद्धांजलि नहीं, बल्कि एक प्रतिज्ञा है कि हम भारत की एकता, अखंडता और मानवता की रक्षा में हमेशा तत्पर रहेंगे। हमारी आवाज़ आतंक के खिलाफ हमेशा बुलंद रहेगी।"