- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बरेली
- Bareilly News: घर में सो रहे ग्रामीण की गोली मारकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी
Bareilly News: घर में सो रहे ग्रामीण की गोली मारकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी

Bareilly News: बरेली के सिरौली थाना क्षेत्र के निसरतगंज गांव में शुक्रवार रात उस वक्त सनसनी फैल गई जब घर में सो रहे 50 वर्षीय सोमपाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात के बाद परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
ग्रामीणों के अनुसार, लेखराज के तीन बेटे—रामपाल, सोमपाल और विजेंद्र—गांव में अलग-अलग घरों में रहते हैं। सोमपाल और विजेंद्र एक ही मकान में थे। घटना की रात विजेंद्र छत पर सो रहे थे, जबकि सोमपाल नीचे कमरे में सोए हुए थे। परिजनों का आरोप है कि रात करीब दो बजे अज्ञात व्यक्ति ने सोमपाल को गोली मार दी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
सिरौली थाना प्रभारी राम रतन सिंह ने बताया कि मृतक के बड़े भाई रामपाल ने अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस हर पहलू से मामले की जांच में जुटी है।