- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- प्रयागराज
- Prayagraj News: मेले में लगी आग पर अखिलेश यादव ने उठाए सवाल, योगी सरकार से कार्रवाई की मांग
Prayagraj News: मेले में लगी आग पर अखिलेश यादव ने उठाए सवाल, योगी सरकार से कार्रवाई की मांग
प्रयागराज: रविवार शाम को प्रयागराज के महाकुंभ मेले में आग लगने की घटना ने अफरातफरी मचा दी। शाम करीब 4 बजे अचानक मेला क्षेत्र में आग की लपटें उठने लगीं, जिससे 200 से अधिक टेंट जलकर राख हो गए। इस घटना को लेकर राजनीति भी गर्मा गई है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर सवाल उठाते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
अखिलेश यादव का हमला
महाकुंभ मेले में लगी आग का तुरंत गंभीरता से संज्ञान लिया जाए और आगे ऐसी दुर्घटना न हो, इसको सुनिश्चित किया जाए। pic.twitter.com/iJKnX5WLWH
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) January 19, 2025
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिए निर्देश
आग लगने की घटना के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं मेला क्षेत्र में मौजूद थे। उन्होंने तुरंत घटनास्थल का दौरा किया और दमकल विभाग के अधिकारियों को तेजी से कार्रवाई के निर्देश दिए। प्राथमिक जानकारी के अनुसार, सिलेंडर ब्लास्ट के कारण आग लगी, जो तेजी से फैल गई। दमकल की कई गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। मुख्यमंत्री ने घायलों के तुरंत इलाज और सुरक्षा उपायों को और सख्त बनाने का निर्देश दिया।
प्रधानमंत्री मोदी ने लिया संज्ञान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस घटना का संज्ञान लिया और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से फोन पर पूरी जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है और कोई बड़ा जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है। पीएम मोदी ने भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए जरूरी कदम उठाने पर जोर दिया।
प्रशासनिक तैयारी पर सवाल
महाकुंभ मेले में लगी आग ने सुरक्षा इंतजामों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। विपक्ष ने इस घटना को लेकर सरकार की तैयारियों की आलोचना की है। हालांकि, मुख्यमंत्री ने स्थिति पर नियंत्रण की बात कही है, लेकिन इस घटना ने सुरक्षा प्रबंधन को लेकर नई बहस छेड़ दी है।