- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- प्रयागराज
- Prayagraj News: पाकिस्तान से पहली बार महाकुंभ पहुंचे 50 श्रद्धालु, बोले – भारत आकर अपनी संस्कृति को
Prayagraj News: पाकिस्तान से पहली बार महाकुंभ पहुंचे 50 श्रद्धालु, बोले – भारत आकर अपनी संस्कृति को समझने का मिला अवसर

Prayagraj News: महाकुंभ की दिव्यता और भव्यता से प्रभावित होकर पाकिस्तान के सिंध प्रांत के हिंदू श्रद्धालुओं का एक जत्था इस बार प्रयागराज पहुंचा है। 68 श्रद्धालुओं का यह समूह गुरुवार को महाकुंभ मेले में शामिल हुआ, जिसमें डॉक्टर, इंजीनियर और कारोबारी भी शामिल हैं। ये सभी मेला क्षेत्र के सेक्टर-9 में स्थित श्रीगुरुकृपाश्रय शिविर में तीन दिन तक ठहरेंगे और शुक्रवार को संगम में स्नान करेंगे।
महाकुंभ में आने की प्रबल इच्छा
सिंध के छह जिलों से पहुंचे श्रद्धालु
इस बार पाकिस्तान के गोटकी, सक्कर, खैरपुर, शिकारपुर, कर्जकोट और जटाबाल जिलों से 68 श्रद्धालु आए हैं, जिनमें लगभग 50 लोग पहली बार महाकुंभ का अनुभव कर रहे हैं।
भारत आकर दिव्यता का अहसास
सिंध से आई करिश्मा, जो पहली बार भारत और महाकुंभ में पहुंची हैं, ने भावुक होकर कहा, "यहां आकर अपनी संस्कृति को देखना एक दिव्य अनुभव है। मैं गृहणी हूं और भारत आना मेरे जीवन का सबसे बड़ा सौभाग्य है।"
उन्होंने बताया कि सिंध में हिंदुओं के साथ बहुत अधिक भेदभाव नहीं है, जैसा कि मीडिया दिखाती है, लेकिन अपनी संस्कृति को इतने भव्य रूप में देखने का अवसर भारत आकर ही मिला।
यह यात्रा पाकिस्तान के हिंदू समुदाय के लिए न केवल धार्मिक, बल्कि सांस्कृतिक रूप से भी एक महत्वपूर्ण अवसर है, जहां वे अपनी जड़ों और परंपराओं से जुड़ने का अवसर पा रहे हैं।