Moradabad News: 'योगी जी, अपने मंत्री और विधायक की जुबान पर लगाम लगाएं, वरना...' - सपा सांसद एसटी हसन

Moradabad News: उत्तर प्रदेश सरकार में दर्जा प्राप्त मंत्री रघुराज सिंह द्वारा होली पर रंग से बचने वालों को त्रिपाल का हिजाब पहनने की सलाह देने वाले बयान पर सपा के पूर्व सांसद डॉ. एसटी हसन ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि होली प्रेम, उमंग और भाईचारे का त्योहार है, जो लोगों को जोड़ने का काम करता है, न कि तोड़ने का।

डॉ. हसन ने कहा, "संवैधानिक पदों पर बैठे लोगों को सोच-समझकर बोलना चाहिए। कई जगहों पर हिंदू और मुस्लिम भाई एक साथ होली खेलते हैं। इससे न तो किसी का धर्म भ्रष्ट होता है और न ही किसी मजहब को कोई नुकसान पहुंचता है। यह बयान सिर्फ ध्रुवीकरण (पोलराइजेशन) की राजनीति करने और वोट बैंक साधने के लिए दिया गया है।"

यह भी पढ़े - Ballia News: राजस्व वसूली में शत-प्रतिशत लक्ष्य पूरा करने के निर्देश

भाजपा विधायक के बयान पर भी साधा निशाना

भाजपा विधायक केतकी सिंह द्वारा जिला अस्पतालों में हिंदू और मुस्लिमों के लिए अलग-अलग वार्ड बनाने की मांग पर प्रतिक्रिया देते हुए, सपा सांसद एसटी हसन ने कहा, "भारत के इतिहास में कभी ऐसा नहीं हुआ। मरीज तो इंसान होता है, न कि हिंदू या मुसलमान। दुर्घटना के वक्त राहगीर या पुलिस घायल को अस्पताल पहुंचाते हैं, धर्म पूछकर मदद नहीं की जाती।"

उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह के बयानों से समाज में नफरत और दूरियां बढ़ती हैं। ऐसे नेताओं को पद पर बने रहने का कोई हक नहीं है। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग की कि ऐसे बयानों पर रोक लगाई जाए, ताकि प्रदेश का माहौल सौहार्दपूर्ण बना रहे।

भाजपा नेता की हत्या पर बोले हसन

संभल में भाजपा नेता गुलफाम सिंह यादव की जहरीला इंजेक्शन लगाकर हत्या किए जाने की घटना पर भी पूर्व सांसद एसटी हसन ने बयान दिया। उन्होंने कहा, "हत्या, हत्या होती है। चाहे वह किसी की भी हो, अपराध करने वाले को कड़ी सजा मिलनी चाहिए।"

उन्होंने मांग की कि इस मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों को सख्त से सख्त सजा दी जाए।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

Latest News

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.