- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- कासगंज
- Kasganj News: झोपड़ी में आग से दिल दहलाने वाला हादसा, दो मासूम बच्चियों की जिंदा जलकर मौत
Kasganj News: झोपड़ी में आग से दिल दहलाने वाला हादसा, दो मासूम बच्चियों की जिंदा जलकर मौत
कासगंज। सोरों कोतवाली क्षेत्र के गांव नगरिया में गुरुवार शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसने सभी को झकझोर कर रख दिया। मौहर सिंह की रिहायशी झोपड़ी में आग लगने से उनकी दो मासूम बेटियां, दो वर्षीय राधिका और एक वर्षीय नंदिनी, जिंदा जल गईं। घटना में झोपड़ी के बाहर बंधी एक भैंस भी बुरी तरह झुलस गई, और घर का सारा सामान राख हो गया।
आग की भयानकता और बेटियों की चीखें
फायर ब्रिगेड नहीं पहुंची, ग्रामीणों ने बुझाई आग
स्थानीय लोग लगातार फायर ब्रिगेड को फोन करते रहे, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। आखिरकार, ग्रामीणों ने अपनी कोशिशों से आग पर काबू पाया।
प्रशासन ने की मदद का आश्वासन
घटना की जानकारी मिलते ही एसपी अंकिता शर्मा, एडीएम राकेश पटेल, एसडीएम कोमल पवार, और अमांपुर विधायक मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। एसडीएम कोमल पवार ने बताया कि इस हादसे में मौहर सिंह की झोपड़ी और उनका सारा सामान जल गया। प्रशासन परिवार को राहत और मदद देने के लिए काम कर रहा है।
परिवार की बदहाल स्थिति
मौहर सिंह का परिवार पहले ही आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। झोपड़ी ही उनका घर और गुजर-बसर का सहारा था, जो इस हादसे में पूरी तरह राख हो गई। इस घटना के बाद परिवार दाने-दाने को मोहताज हो गया है। उनकी दो मासूम बेटियों की मौत ने उनके जीवन में गहरा घाव छोड़ दिया है।
गांव में पसरा सन्नाटा
इस दर्दनाक घटना ने पूरे गांव को सदमे में डाल दिया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, और गांव में सन्नाटा छाया हुआ है।
इस हादसे ने न केवल एक परिवार को तबाह किया, बल्कि हर किसी को यह सोचने पर मजबूर कर दिया कि समय पर मदद पहुंची होती तो शायद दो मासूम जिंदगियां बचाई जा सकती थीं।