- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- पीलीभीत
- Pilibhit News: बाढ़ में ढहा दिव्यांग का आशियाना, अब तक नहीं मिला आवास योजना का लाभ, डीएम से लगाई गुह...
Pilibhit News: बाढ़ में ढहा दिव्यांग का आशियाना, अब तक नहीं मिला आवास योजना का लाभ, डीएम से लगाई गुहार

ललौरीखेड़ा (पीलीभीत)। ग्राम मीरपुर निवासी एक दिव्यांग युवक का आशियाना बाढ़ में ढह गया, लेकिन अब तक उसे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर नहीं मिला है। पीड़ित ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की मांग की है और आवास योजना में अनदेखी का आरोप लगाया है।
टिनशेड ढहने के बाद सड़क पर आया जीवन
जिनके पास जमीन-मकान, उन्हें मिला लाभ!
पीड़ित ने आरोप लगाया कि ऐसे लोग जिन्हें पहले से दो-दो एकड़ जमीन और पक्के मकान हैं, उन्हें आवास योजना का लाभ दिया जा रहा है, जबकि वह सभी मानकों पर खरा उतरते हुए भी उपेक्षा का शिकार हैं।
परियोजना अधिकारी से भी मिल चुके हैं कई बार
गजेंद्र बाबू ने बताया कि वह इस मुद्दे को लेकर कई बार परियोजना अधिकारी से मिले, लेकिन हर बार उन्हें सिर्फ "जल्द मिलेगा" कहकर टाल दिया गया। उन्होंने जिलाधिकारी से मामले की निष्पक्ष जांच कराकर उन्हें योजना का लाभ दिलाने की मांग की है।
प्रशासन की चुप्पी और सिस्टम पर उठे सवाल
बाढ़ जैसी आपदा में घर गंवाने और दिव्यांग होने के बावजूद गजेंद्र को अब तक आवास योजना का लाभ न मिलना प्रशासनिक लापरवाही की ओर इशारा करता है। अब देखना होगा कि प्रशासन इस शिकायत पर क्या कार्रवाई करता है।