- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बस्ती
- Basti News: महिला की हत्या करने वाले तीन आरोपी 12 घंटे में गिरफ्तार, पैसे के लेन-देन और घरेलू विवाद
Basti News: महिला की हत्या करने वाले तीन आरोपी 12 घंटे में गिरफ्तार, पैसे के लेन-देन और घरेलू विवाद बना वजह

बस्ती। थाना कोतवाली क्षेत्र में महिला की हत्या की सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने वाले तीन अभियुक्तों को पुलिस ने मात्र 12 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी राजाचक मोड़ पुलिया के पास से की गई। हत्या के पीछे घरेलू कलह और पैसों को लेकर विवाद सामने आया है।
पुलिस की पूछताछ में नोहर चौधरी ने बताया कि सुनीता नाम की महिला से उसके पति-पत्नी जैसे संबंध थे। पहले सुनीता के पति बजरंगी की मृत्यु हो चुकी थी। इसके बाद सुनीता और नोहर के बीच नजदीकियां बढ़ीं और दोनों ने भदेश्वरनाथ मंदिर में शादी कर ली थी। सुनीता अक्सर इलाज के नाम पर पैसे मांगने नोहर के घर आती-जाती थी, जिससे उसकी पत्नी विद्यावती और बेटी लक्ष्मी नाराज रहने लगीं। घर में लगातार विवाद होने लगा।
बताया गया कि 23 अप्रैल को सुनीता नोहर के घर आई थी और 24 अप्रैल को पैसा लेकर वापस गई। इस पर विद्यावती और लक्ष्मी ने नाराजगी जताई और कहा कि सुनीता की मांगें बढ़ती जा रही हैं, उसे रास्ते से हटाना पड़ेगा।
इसके बाद तीनों ने मिलकर साजिश रची। सुनीता को दोबारा 24 अप्रैल को सरायघाट मिश्रौलिया स्थित घर बुलाया गया। वहां विद्यावती और लक्ष्मी ने बरामदे में उसकी पिटाई की, जिससे वह गिर गई। फिर तीनों ने मिलकर लकड़ी की पट्टी से उसे पीटा और अंदर ले जाकर दुपट्टे से गला कसकर उसकी हत्या कर दी।