- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- पीलीभीत
- Pilibhit News: दंपति के शव पेड़ से लटके मिले, आत्महत्या की आशंका
Pilibhit News: दंपति के शव पेड़ से लटके मिले, आत्महत्या की आशंका
पीलीभीत। जिले के अमरिया थाना क्षेत्र के तिरकुनिया नासिर गांव में ईंट भट्टे पर मजदूरी करने वाले एक दंपति के शव संदिग्ध परिस्थितियों में एक पेड़ पर रस्सी से बने दो अलग-अलग फंदों से लटके हुए मिले। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया।
परिजन बिना पुलिस को सूचित किए शवों को उतारकर ट्रैक्टर ट्रॉली से अपने गांव भगाडंडी ले गए। बाद में किसी ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। अमरिया पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन घटनास्थल पर कोई नहीं मिला। इसके बाद मामला जहानाबाद पुलिस को सौंपा गया।
जहानाबाद थाना प्रभारी मनोज कुमार मिश्रा ने बताया कि पुलिस टीम को मृतक के गांव भेजा गया, लेकिन परिजनों ने पुलिस कार्रवाई और पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा है, लेकिन आत्महत्या के कारण का अब तक पता नहीं चल पाया है।
परिजनों का रवैया
परिजन घटना पर चुप्पी साधे हुए हैं और पुलिस की किसी भी कार्रवाई से इनकार कर रहे हैं। वहीं, पुलिस भट्टे पर काम करने वाले अन्य मजदूरों और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है।
फिलहाल, मामले की गहन जांच जारी है और पुलिस यह समझने की कोशिश कर रही है कि दंपति ने यह कदम क्यों उठाया।