Muzaffarnagar News: नीलगाय से टकराई कार, एयरबैग खुलने से बची किसान नेता राकेश टिकैत की जान

Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर-शामली मार्ग पर किसान नेता राकेश टिकैत की गाड़ी नीलगाय से टकरा गई। ड्राइवर ने गाड़ी को नियंत्रित करने की कोशिश की, लेकिन अचानक सामने आई नीलगाय से टक्कर हो गई। हादसे में गाड़ी के अगले हिस्से को भारी नुकसान हुआ, लेकिन एयरबैग खुलने से राकेश टिकैत और अन्य लोग बाल-बाल बच गए।

यह हादसा उस समय हुआ जब राकेश टिकैत होली मिलन समारोह में शामिल होकर सिसौली से मुजफ्फरनगर लौट रहे थे। सिसौली में लोगों ने उनका स्वागत किया और उनके माथे पर तिलक लगाकर होली खेली। वापसी के दौरान पीनना बाईपास पर अचानक एक नीलगाय उनकी गाड़ी के सामने आ गई, जिससे यह दुर्घटना हो गई। हादसे के बाद गाड़ी को क्षति पहुंची, लेकिन कोई गंभीर घायल नहीं हुआ।

यह भी पढ़े - Prayagraj News: पुलिस ने पशु तस्करी गिरोह के दो सदस्यों को दबोचा, 10 भैंस और ट्रक बरामद

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.