Muzaffarnagar News: पारिवारिक विवाद में भाई ने की भाई की चाकू घोंपकर हत्या

मुजफ्फरनगर। जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र में पारिवारिक विवाद के कारण एक व्यक्ति ने अपने सगे भाई की चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक, यह घटना शाहपुर थाना क्षेत्र के बरवाला गांव में सोमवार रात की है। पारिवारिक विवाद के दौरान प्रेमपाल नामक व्यक्ति ने अपने 45 वर्षीय भाई कृष्णपाल की चाकू घोंपकर हत्या कर दी।

यह भी पढ़े - Azamgarh News: बिजली चेकिंग टीम पर हमला, जांच में जुटी पुलिस

अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) आदित्य बंसल ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच शुरू कर दी गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

गिरफ्तारी के प्रयास

पुलिस ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गई हैं। जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

यह घटना पारिवारिक विवादों के खतरनाक अंजाम की ओर इशारा करती है। पुलिस मामले की तह तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.