Azamgarh News: बिजली चेकिंग टीम पर हमला, जांच में जुटी पुलिस

आजमगढ़: आजमगढ़ जिले के निजामाबाद थाना क्षेत्र में बिजली विभाग की चेकिंग टीम पर हमला करने का मामला सामने आया है। जांच के दौरान लाइनमैन और जूनियर इंजीनियर के साथ मारपीट की गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें आरोपियों को बिजली कर्मचारियों पर हमला करते हुए देखा जा सकता है।

यह घटना निजामाबाद थाना क्षेत्र के खुदादादपुर गांव की है, जहां बिजली विभाग की टीम तीन दिन से चेकिंग अभियान चला रही थी। इस दौरान बड़े बकायेदारों के कनेक्शन काटे जा रहे थे और ओटीएस योजना (वन टाइम सेटलमेंट) के प्रति जागरूकता फैलाई जा रही थी।

यह भी पढ़े - UP News: महाकुंभ से लौटीं इटली की महिलाएं, सीएम योगी के सामने गाए भजन, वायरल हुआ वीडियो

कनेक्शन काटने पर हुआ हमला

बिजली विभाग की टीम ने जब बादामी देवी के घर का कनेक्शन काटने का प्रयास किया, तो विरोध शुरू हो गया। बादामी देवी पर 33 हजार रुपये का बकाया था। लाइनमैन सलीम खंभे पर चढ़कर कनेक्शन काटने लगे, तो आरोपियों ने गाली-गलौज शुरू कर दी और बाद में लाइनमैन सलीम, मनीष और जूनियर इंजीनियर मोहम्मद यासीन के साथ मारपीट की।

एफआईआर दर्ज

जूनियर इंजीनियर मोहम्मद यासीन ने निजामाबाद थाने में छह नामजद और चार अज्ञात आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। नामजद आरोपियों में सोनू, पप्पू, मुकेश, लल्लू, सर्वेश, और गुड्डू के नाम शामिल हैं।

बिजली विभाग की टीम ने किसी तरह से भागकर अपनी जान बचाई। इस दौरान 15 बकायेदारों के कनेक्शन काट दिए गए। पुलिस को सूचना दिए जाने के बाद जब टीम मौके पर पहुंची, तब तक आरोपी फरार हो चुके थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.