- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- मुरादाबाद
- Moradabad News: मुंशी को चकमा देकर ट्रक चालक 50 लाख का लहसुन लेकर फरार, रिपोर्ट दर्ज
Moradabad News: मुंशी को चकमा देकर ट्रक चालक 50 लाख का लहसुन लेकर फरार, रिपोर्ट दर्ज
पाकबड़ा/मुरादाबाद। दो ट्रक चालकों ने चालाकी से मुंशी को चकमा देकर 50 लाख रुपये का लहसुन लेकर फरार होने की कोशिश की। घटना की जानकारी मिलने के बाद व्यापारियों ने कार्रवाई की, जिसके बाद बुलंदशहर पुलिस ने मामले का खुलासा किया और दोनों ट्रक चालकों को गिरफ्तार कर लिया।
ट्रक चालकों, वसीम (मेरठ) और शहजाद (हापुड़), ने मुंशियों को कहा कि वे तेल भरवाने जा रहे हैं और मुंशियों से खाने की व्यवस्था करने को कहा। थोड़ी देर बाद जब मुंशियों ने उन्हें फोन किया, तो चालकों ने कहा कि वे आगे बढ़ गए हैं और मुंशियों को 10 किलोमीटर पीछे आने को कहा। इसके बाद चालकों ने उन्हें 40 किलोमीटर और दिल्ली की तरफ बुलाया और फिर अपने फोन बंद कर लिए।
तीसरे ट्रक का खुलासा
व्यापारी को सूचना मिली कि तीसरा ट्रक बुलंदशहर पुलिस ने पकड़ लिया है। व्यापारी ने जब वहां पहुंचकर जांच की, तो पता चला कि तीनों चालक माल गायब करने की योजना बना रहे थे। तीसरे ट्रक के चालक ने खुद को और मुंशी को रस्सी से बांधकर जंगल में फिंकवा दिया और मनगढ़ंत कहानी बनाकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। बुलंदशहर पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की, तो चालक ने पूरी साजिश का खुलासा कर दिया।
थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि व्यापारी की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की जा रही है। बुलंदशहर पुलिस की मदद से तीनों चालकों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
तीनों ट्रक चालकों की साजिश पुलिस की तत्परता और व्यापारी की सतर्कता के चलते नाकाम रही। घटना के बाद व्यापारी ने पुलिस को धन्यवाद दिया और आश्वासन दिया कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।