Ballia News: पूर्व विधायक समेत तीन पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

बलिया। बसपा के पूर्व विधायक छोटेलाल राजभर समेत तीन लोगों के खिलाफ नगरा थाने में धोखाधड़ी और अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई सिविल जज और एमपी-एमएलए कोर्ट के आदेश पर की गई है। आरोप है कि विधायक निधि से अनुचित लाभ उठाने के लिए फर्जीवाड़ा किया गया।

नरही के निवासी डॉ. विजय नारायण सिंह ने अदालत में प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया था कि चिलकहर के तत्कालीन विधायक छोटेलाल राजभर ने 40% अनुचित लाभ के बदले विधायक निधि से 5 लाख रुपये आवंटित कराए। फर्जी आगणन, मानचित्र और भूमि व भवन का विवरण देकर सरकारी खजाने से यह राशि निकाली गई। इसके बाद बिना किसी निर्माण कार्य के उपभोग प्रमाण पत्र भी हासिल कर लिया गया।

यह भी पढ़े - Amroha News: भाइयों के झगड़े में गर्भवती महिला की मौत, देवरानी गिरफ्तार

आरोप यह भी है कि 2001-02 के अपने अंतिम कार्यकाल में तत्कालीन विधायक ने करोड़ों रुपये की धनराशि विधायक निधि से इसी तरह अनुचित लाभ के बदले आवंटित की।

इस मामले में पुलिस ने छोटेलाल राजभर के अलावा सरस्वती विद्या मंदिर के प्रबंधक और संचालक अजय तथा प्रधानाचार्य मनोज कुमार पांडेय के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। प्रभारी निरीक्षक हरिशंकर सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.