- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- मुरादाबाद
- Moradabad News: राष्ट्रीय बजरंग दल की निगरानी, वैलेंटाइन डे पर नहीं दिखे प्रेमी जोड़े
Moradabad News: राष्ट्रीय बजरंग दल की निगरानी, वैलेंटाइन डे पर नहीं दिखे प्रेमी जोड़े

मुरादाबाद। वैलेंटाइन डे के मौके पर राष्ट्रीय बजरंग दल की अपील और चेतावनी का असर साफ नजर आया। संगठन के सदस्यों ने शहर के पार्कों और सार्वजनिक स्थलों की निगरानी की, लेकिन कहीं भी प्रेमी जोड़ा नजर नहीं आया। इसे लेकर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने संतोष जताया और भारतीय संस्कृति का सम्मान करने के लिए युवाओं का आभार व्यक्त किया।
शहरभर में नजर रखी, नहीं मिला कोई प्रेमी जोड़ा
पुलवामा शहीदों को श्रद्धांजलि देने की अपील
उन्होंने कहा कि 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाने के बजाय पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी जानी चाहिए। साथ ही युवाओं से मातृ-पितृ पूजन दिवस मनाने और अपने माता-पिता की पूजा करने की अपील की गई।
भारतीय संस्कृति को अपनाने का संदेश
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कहा कि युवाओं को पाश्चात्य संस्कृति के प्रभाव से बचना चाहिए और भारतीय परंपराओं का पालन करना चाहिए। संगठन की इस मुहिम के तहत पूरे दिन शहर के अलग-अलग इलाकों में गश्त की गई और शांति बनाए रखने की अपील की गई।