Moradabad News: तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, एक की मौत, दो घायल

मुरादाबाद। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के दयानंद डिग्री कॉलेज के पास देर रात एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।

पुलिस ने पहुंचकर बचाव कार्य किया

सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायलों को लहूलुहान हालत में जिला अस्पताल पहुंचाया। वहीं, मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

यह भी पढ़े - Meerut Mass Murder Case: एक साथ उठे पांच जनाजे, मासूमों की लाशें देख फूट पड़ा आंसुओं का सैलाब

मृतक और घायलों की पहचान

हादसे में जान गंवाने वाले युवक की पहचान राजीव (पुत्र राम बाबू, निवासी सब्जी मंडी थाना कोतवाली) के रूप में हुई है। वहीं, गंभीर रूप से घायल युवकों का नाम कमल (पुत्र सुक्खी लाला) और गौतम (पुत्र हीरालाल) बताया गया है।

हादसे की वजह और जांच

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, तीनों दोस्त तेज रफ्तार कार से कहीं जा रहे थे। इसी दौरान कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। हादसे की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।

पुलिस ने हादसे की वजह जानने के लिए आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं। घटना की गहराई से जांच की जा रही है।

हादसे की खबर मिलते ही मृतक और घायलों के परिजन अस्पताल पहुंच गए। घटना से परिवार और रिश्तेदारों में शोक की लहर है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि हादसे की सही वजह जल्द सामने लाई जाएगी।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.