- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- मेरठ
- Meerut Mass Murder Case: एक साथ उठे पांच जनाजे, मासूमों की लाशें देख फूट पड़ा आंसुओं का सैलाब
Meerut Mass Murder Case: एक साथ उठे पांच जनाजे, मासूमों की लाशें देख फूट पड़ा आंसुओं का सैलाब
मेरठ। लिसाड़ी गेट क्षेत्र के सोहेल गार्डन में शुक्रवार का दिन बेहद गमगीन रहा। एक साथ पांच जनाजे उठे तो कफन में लिपटे मासूम बच्चों की लाशें देख हर आंख नम हो गई। पूरे इलाके में मातम छाया रहा। कब्रिस्तान की ओर बढ़ते जनसैलाब में शामिल हर व्यक्ति की आंखों में आंसू थे।
हर कोई जनाजे को कंधा देने को तैयार
मोइन का परिवार था खुशहाल
सोहेल गार्डन के 15 फुटा इलाके में रहने वाले मोइन पुत्र नसीर अपने परिवार के साथ खुशहाल जीवन जी रहा था। लेकिन बुधवार की रात उनके लिए काल बनकर आई। अज्ञात हत्यारों ने मोइन और उनके पूरे परिवार की बेरहमी से हत्या कर दी। उनके शव घर के अंदर बेड के नीचे मिले, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई।
तीन मासूम बच्चों और दंपति की मौत से मचा कोहराम
शुक्रवार को सफेद चादर में लिपटे तीन मासूम बच्चों और उनके माता-पिता के शवों को देखकर परिजनों और मोहल्लेवालों का दिल दहल गया। जनाजे को उठाते समय लोगों के हाथ कांप रहे थे, और हर तरफ मातम पसरा हुआ था। परिजनों और स्थानीय लोगों ने पुलिस से इस जघन्य हत्याकांड में इंसाफ की गुहार लगाई है।
पुलिस ने इस मामले में तीन नामजद समेत कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है और जल्द ही दोषियों को सजा दिलाई जाएगी। लेकिन इस सामूहिक हत्याकांड ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया है, और लोग अभी भी इस दुखद घटना से उबरने की कोशिश कर रहे हैं।